चार महीने बाद छोडा पाकिस्तान ने भारतीय जवान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

चार महीने बाद छोडा पाकिस्तान ने भारतीय जवान

after-four-month-pakistan-released-indian-soldier
नयी दिल्ली, 21 जनवरी, पाकिस्तानी सेना ने भारतीय जवान चंदू बाबूलाल चौहान को लगभग चार महीने तक हिरासत में रखने के बाद आज अपराह्न वाघा चौकी पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया। महाराष्ट्र के धूले जिले का रहने वाला 22 वर्षीय बाबूलाल चौहान 37 राष्ट्रीय राइफल का जवान है और वह गत 29 सितम्बर को भटक कर अनजाने में सीमा पार चला गया था। भारतीय सेना ने उसी रात नियंत्रण रेखा के पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड को निशाना बनाकर सैन्य कार्रवाई की थी। इस जवान को रिहा कराने के लिए भारतीय सेना ने सैन्य खुफिया महानिदेशालय के माध्यम से अपने पाकिस्तानी समकक्ष के साथ कई दौर की बातचीत की। रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने पिछले सप्ताह ही इस बात की पुष्टि की थी कि पाकिस्तान इस जवान को जल्द ही छोड़ने वाला है। कई दौर की बातचीत के बाद पाकिस्तानी सेना ने जवान को आज अपराह्न ढाई बजे भारत को सौंप दिया लेकिन साथ ही आरोप लगाया कि यह जवान जानबूझकर उसकी सीमा में घुसा था क्योंकि वह अपने अधिकारियों और सैन्य नेतृत्व से नाराज था। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि पाकिस्तान ने इस जवान को स्वदेश जाने के लिए मना लिया है और अपनी समस्या का समाधान स्थानीय तंत्र के माध्यम से करने को कहा है। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि यह कदम मानवता के आधार पर सद्भावना के तहत उठाया गया है। उधर भारत शुरू से कहता रहा है कि यह जवान अनजाने में सीमा पार कर गया था। सूत्रों के अनुसार वाघा चौकी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बाबूलाल चौहान को सेना को सौंप दिया है। उससे पूछताछ के बाद उसकी विशेष मेडिकल जांच करायी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: