बंगाल बड़े निवेश के लिए पूरी तरह तैयार : प्रणव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

बंगाल बड़े निवेश के लिए पूरी तरह तैयार : प्रणव

bengal-is-fully-ready-for-investment-pranab
कोलकाता, 20 जनवरी, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने आज कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासनकाल में पश्चिम बंगाल का आधारभूत ढांचा विकसित हुआ है और वह दुनियाभर से निवेश आमंत्रित करने के लिए काफी माकूल स्थान बन गया है, श्री मुखर्जी ने यहां बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के तीसरे संस्करण के उद्घाटन के बाद कहा “पश्चिम बंगाल ने विभाजन के दंश समेत कई प्रहार झेले हैं लेकिन पिछले छह वर्ष में इसने तकनीकी रूप से दक्ष मुख्यमंत्री के शासनकाल में काफी प्रगति की है। एक समय भारी कर्ज के बोझ तले दबा यह राज्य अब एक निवेश के अनुकूल जगह बन गया है।” राष्ट्रपति ने उम्मीद जतायी कि सुश्री बनर्जी के कुशल नेतृत्व में बंगाल के सुनहरे दिन वापस लौटेंगे। उन्होंने निवेश प्रस्तावों की विशेष जरूरतों के लिए राज्य सरकार की विशेष मौद्रिक प्रणाली कर सराहना की। उन्होंने कहा कि बंगाल एक समय साइकिल के उत्पादन में शीर्ष पर था और एक बार फिर यह उस राह पर अग्रसर है। एक बड़े औद्योगिक घराने ने राज्य में प्रति वर्ष 10 लाख साइकिलों के उत्पादन के लिए निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है। श्री मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रियों के साथ पिछले छह वर्ष के दौरान राज्य को पूरी तरह संतुलन की स्थिति में रखा है और बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का यह संस्करण उन सभी कार्यों का परिणाम है जो राज्य में सुश्री बनर्जी के कार्यकाल में हुए हैं। इससे पहले सुश्री बनर्जी ने उद्योग प्रतिनिधियों से राज्य में निवेश के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योगों की स्थापना के लिए 5000 एकड़ जमीन है और वह सभी से यहां निवेश के लिए आने का अनुरोध करती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: