दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में कड़ाके की ठंड

cold-in-parts-of-the-country-including-delhi
नयी दिल्ली.14 जनवरी, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और मकर संक्रांति के पावन मौके पर आज उत्तर भारतीय लोगों ने कड़ाके की ठंड के बीच पवित्र डुबकी लगाई। दिल्ली में आज इस सीजन का सबसे कम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे के कारण कम से कम 25 ट्रेनें देरी से चल रही है जबकि छह ट्रेनों का समय बदला गया और अाठ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। अधिकतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लखनऊ से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर प्रदेश के मैदानी इलाकों में हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है जिस से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर के कारण प्रदेश में अनेक स्थानों में तापमान सामान्य स्तर से नीचे पहुंच गया है। लखनऊ, इलाहाबाद और वाराणसी मंडलो में पारा सामान्य से काफी नीचे गिर गया जबकि फैजाबाद, गोरखपुर आैर कानपुर मंडलों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गयी । लखनऊ में न्यूनतम तापमान कल 0़ 1 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले आज 01़ 6 डिग्री दर्ज किया जो सामान्य से पांच डिग्री कम रहा। ठंड से अगले दो दिनों तक अभी कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है । विभाग के अनुसार सुलतानपुर में न्यूनमतम तापमान 1़ 4 डिग्री सेल्सियस और गोरखपुर में 02़ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से छह-छह डिग्री कम रहा । मेरठ में 3़ 1 डिग्री सेल्सियस, कानपुर में 3़ 7 डिग्री सेल्सियस और चुर्क में 1़ 8 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से सात डिग्री कम रहा । सूबे भर में ठंड और कोहरे की वजह से हाईवे पर वाहन रेंगते हुए चले तो ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा रहा। लंबी दूरी की ट्रेनें आज भी घंटों विलंबित रही। ट्रेनों के लेट आने से यात्रियों को उनके इंतजार में लंच डिनर स्टेशनों पर ही करना पड़ रहा है। जम्मू कश्मीर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ को पारा गिरने का कारण माना जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: