स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामंेट 2017, देवघर व गोड्डा फाइनल में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामंेट 2017, देवघर व गोड्डा फाइनल में

devghar-godda-in-final
अमरेन्द्र सुमन (स्पोटर्स डेस्क) दुमका,  उप राजधानी दुमका के गांधी मैदान में पिछले 15 जनवरी 2017 से प्रारंभ स्व0 प्रमोद कु0 लाल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के  दो अलग-अलग सेमी फाइनल मुकाबले में जहाँ एक ओर गोड्डा की टीम ने जमशेदपुर को 4 विकेट से परास्त का फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर ली वहीं देवघर ने जामताड़ा को 30 रन से हराकर फाइनल में का स्थान पक्का कर लिया।  पहले मैच में गोड्डा के सूरज तिवारी तथा दूसरे मैच में देवघर के करण त्रिवेदी मैन आफ द मैच रहे। उपरोक्त खिलाड़ियों को वन संरक्षक ए के सिंह व रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष अजय कुमार झा (मिक्की) ने सम्मानित किया। पहले सेमी फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जमशेदपुर ने 10. 5 ओवर में मात्र 75 रन बनाए। जमशेदपुर की ओर से पांच खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए, जबकि गौरव ने 27 दीपक ने 17 चंदन मुखी ने 16 भानु ने 6 जितेन्द्र ने 2 तथा निखिल ने 1 रन बनाये। गोड्डा की ओर से सूरज तिवारी ने 4, सिन्धु राउत ने 3, अब्दुल ने 2 तथा रिषिकान्त ने 1 विकेट लिया। गोड्डा ने जीत के लिए आवश्यक रन 6 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया। दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए देवघर की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। जिसमें राजेन्द्र के 57, करण त्रिवेदी के नाबाद 51 तथा इफ्तिखार के 25 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जामताड़ा की ओर से ऐजाज  ने 3, सैयद तथा जगदीष ने 2-2 तथा संजीव सिंह ने 1 विकेट लिया। जवाब में जामताड़ा की टीम अंत तक संघर्ष करती हुयी संजीव सिंह के साहसिक 40 रन की बदौलत 17.4 ओवर में 148 रन बनाकर ही आलआउट हो गई। जामताड़ा की ओर ऐजाज ने 19 कौषल सिंह ने 17 तथा सुनील ने भी 16 रन की पारी खेली। देवघर की ओर गेंदबाजी करते हुए संजू ने 3, विकास झा और करण त्रिवेदी ने 2-2 तथा अमरेन्द्र ने 1 विकेट लिया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: