केदार-पांड्या की जांबाजी बेकार,इंग्लैंड ने बचाया सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

केदार-पांड्या की जांबाजी बेकार,इंग्लैंड ने बचाया सम्मान

england-beat-india-in-third-one-day
कोलकाता, 22 जनवरी, केदार जाधव की 90 रन की साहसिक पारी और हार्दिक पांड्या (56) के साथ उनकी 104 रन की जांबाज साझेदारी रविवार को ईडन गार्डन में आखिरी ओवर में बेकार चली गई और इंग्लैंड ने भारत से तीसरा और आखिरी वनडे रोमांचक अंदाज में पांच रन से जीतकर अपना सम्मान बचा लिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 321 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। भारत ने जबर्दस्त अंदाज में इसका पीछा किया लेकिन उसके कदम नौ विकेट पर 316 रन पर ठिठक गए। भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। केदार ने क्रिस वोक्स की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। भारत को अब चार गेंदों पर छह रन चाहिए थे। वोक्स ने अगली दो गेंदों पर कोई रन नहीं दिया। केदार पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए और इसके साथ ही भारत की उम्मीदें टूट गईं। केदार भारत को जीत की दहलीज पर लाकर जीत दिलाने से चूक गये। लेकिन उन्होंने जबर्दस्त पारी खेली और मुकाबले को आखिरी गेंद तक खींच दिया। वरना एक समय भारत के पांच विकेट 173 रन पर गिर चुके थे। केदार ने 75 गेंदों में 90 रन की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया। 31 वर्षीय केदार ने हार्दिक पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 13.5 आेवर में 104 रन की साझेदारी कर भारत को मुकाबले में लौटाया। पांड्या ने 43 गेंदों पर 56 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। पांड्या का विकेट 277 के स्कोर पर गिरा। रवींद्र जडेजा छह गेंदों में 10 रन बनाने के बाद 291 रन के स्कोर पर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन का विकेट 297 के स्कोर पर गिरा जबकि 316 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। भारतीय पारी में दोनों ओपनराें अजिंक्या रहाणे (1) और लोकेश राहुल (11) के सस्ते में आउट होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने 63 गेंदों में 55 रन, युवराज सिंह ने 57 गेंदों में 45 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 36 गेंदों में 25 रन बनाए। भारत ने अपना पांचवां विकेट धोनी के रूप में 173 के स्कोर पर गंवाया। इसके बाद केदार और पांड्या ने जांबाज प्रदर्शन किया। लेकिन दोनों को ही अंत में अफसोस रहेगा कि वे टीम को जीत की मंजिल पर नहीं ले जा सके। बेन स्टोक्स ने 63 रन पर तीन विकेट, क्रिस वोक्स ने 75 रन पर दो विकेट और जैक बॉल ने 56 रन पर दो विकेट लेकर इंग्लैंड को भारत दौरे में पहली जीत दिलाई और उसका कुछ सम्मान बचाया। 

इससे पहले ओपनर जेसन रॉय (65), जॉनी बेयरस्टो (56) और बेन स्टोक्स (नाबाद 57) के शानदार अर्धशतकों से इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 321 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाकर इसका बचाव कर लिया। सीरीज के तीनों ही मैचों में दोनों टीमों ने 300-300 रन से ज्यादा रन बनाए। इंग्लैंड ने लगातार सीरीज के तीसरे मैच में 300 का स्कोर पार किया। इंग्लैंड ने पुणे में पहले मैच में 350 रन बनाए थे और फिर कटक में लक्ष्य का पीछा करते हुए 366 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अब कोलकाता के ईडन गार्डन में 321 रन ठोक डाले जबकि भारत ने 316 रन बनाए। भारत ने पहले मैच में 351 अाैर दूसरे मैच में 381 रन बनाए थे। रॉय ने सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक ठोका। उन्होंने 56 गेंदों पर 65 रन में 10 चौके और एक छक्का लगाया। रॉय ने इससे पहले 73 और 82 रन बनाए थे जिससे सीरीज में उनका कुल स्कोर 220 रन पहुंच गया है। बेयरस्टो ने 64 गेंदों पर 56 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। स्टोक्स ने आतिशी अंदाज में खेलते हुए मात्र 39 गेंदों पर नाबाद 57 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने भारतीय पारी में तीन विकेट भी लिए जिसकी बदौलत वह मैन आफ द मैच बने। ओपनर सैम बिलिंग्स ने 58 गेंदों पर 35 रन में पांच चौके लगाए। कप्तान इयोन मोर्गन ने 44 गेंदों पर 43 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। निचले क्रम में क्रिस वोक्स ने 19 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाते हुए 34 रन ठोके। वोक्स और लियाम प्लेंकेट 50 वें ओवर में रन आउट हुए। इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवर में 58 रन जुटाए। रॉय और बिलिंग्स ने पहले विकेट के लिए 17.2 ओवर में 98 रन की साझेदारी की जबकि माेर्गन और बेयरस्टो ने तीसरे विकेट के लिए 14 ओवर में 84 रन जाेड़े। स्टोक्स और वोक्स ने सातवें विकेेट के लिए मात्र 6.4 ओवर में 73 रन की आतिशी साझेदारी की। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या 10 ओवर में 49 रन पर तीन विकेट लेकर सबसे सफल रहे। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को 10 ओवर में 62 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह को 10 ओवर में 68 रन पर एक विकेट मिला। जडेजा इसके साथ ही पहले भारतीय लेफ्टआर्म स्पिनर बन गए जिन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 150 विकेट पूरे कर लिए। भारत के केदार जाधव को सीरीज में 232 रन बनाने के लिए मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। दोनों टीमें अब 26 जनवरी से शुरु होने वाली तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज में आमने सामने होंगी। पहला मैच कानपुर में खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: