दिव्यांगों-आर्थिक रूप से कमजोर जोड़ों का सामूहिक विवाह नारायण सेवा संस्थान ने करवाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

दिव्यांगों-आर्थिक रूप से कमजोर जोड़ों का सामूहिक विवाह नारायण सेवा संस्थान ने करवाया

handicap-marriage
नई दिल्ली। धमार्थ संस्थान-नारायण सेवा संस्थान ने 51 दिव्यांग और निर्धन जोड़ों को पंजाबी बाग स्थित जन्माष्टमी पार्क में आयोजित एक समारोह में विवाह सूत्र में बंधा। समारोह में तिहाड़ जेल के उप अधीक्षक विनय ठाकुर ने शिरकत की। इस मौके पर नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, संस्थान की निदेशक वंदना अग्रवाल और नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव भी मौजूद थे। विवाह स्थल पर 51 वेदियां बनाई गई थीं और वृंदावन से पधारे प्रख्यात पुजारियों ने विवाह की रशम पूरी करवाई। दूल्हे और दुल्हनों के परिवारजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और शादी की रश्में धूमधाम और उल्लास के साथ शुरू हुईं। विवाहित जोड़ों को घरेलू सामान कन्यादान के अवसर पर वितरित किया गया। नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘सामूहिक विवाह समारोह हमारी तरफ से दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज का पूर्ण रूप से सक्रिय सदस्य बनाने के लिए किया गया प्रयास है। ऐसे युवकों और युवतियों जिन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि वे वैवाहिक जीवन बिताएंगे उनके लिए ‘नारायण सेवा संस्थान‘ के प्रयासों से यह सपनों का हकीकत में बदलने जैसा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: