झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 15 जनवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 जनवरी)

उम्मीद संस्था ने आयोजित किया पतंगोत्सव, युवाओं एवं बच्चों ने बढ चढ कर लिया भाग

jhabua news
झाबुआ । आनन्द की अनुभूति हमें त्यौहारों पर प्राप्त होती है, मकर संक्राति के पावन अवसर पर सुखद संयोग है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा आव्हानपर पूरे प्रदेश में आनन्दम उत्सव मनाया जारहा है और हम सभी बाडकुआ हाथीपावा की पहाडियों पर दूसरी बार आनंद की अनुभूति प्राप्त करने के लिये उम्मीद संस्था के बैनर तले पतंगोत्सव मना रहे है । उक्त उदबोधन पंतगोंत्सव के द्वितीय आयोजन का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि जिला चिकित्सालय के स्वीपर सुनील नैयर ने व्यक्त किये । उम्मीद संस्था द्वारा द्वितीय पतंगोत्सव के भव्य आयोजन के अवसर पर प्रदेश भाजपा अजजा मोर्चे के महामंत्री कल्याणसिंह डामोर, उम्मीद संस्था के अध्यक्ष अजय पोरवाल, सचिव अंकित छाजेड, कोषाध्यक्ष हैप्पी पडियार, संजय सिकरवाल, योगेश कहार, जयेश राठौर, राजा पडियार, जितेन्द्र पडियार, मुकेश कोठारी, गोविन्द कालानी  सहित बडी संख्या में नगरवासी, महिलायें एवं बच्चें उपस्थित थे । इस  अवसर पर कल्याणसिंह डामोर ने आयोजन पर उम्मीद संस्था को साधुवाद दिया । अजय पोरवाल नेउम्मीद संस्था के इस सार्थक प्रयास का जिक्र करते हुए बताया कि आज हमारे मुख्य अतिथि ऐसे व्यक्तित्व है जिन्हो ने पिछले 30 सालों से जिला चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है । एक सफाईकर्मी के दायित्व को बखुबी निर्वाह करते हुए अभी तक 1000 से अधिक पोस्ट मार्टम जैसे काम में अपनी भूमिका निभाई है ।  अंकित छाजेड ने उम्मीद संस्था के उद्देश्यो का जिक्र किया वही आभार प्रदर्शन हैप्पी पडियार ने व्यक्त किया । प्रातः 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक चले पतंगोत्सव में सैकडो की संख्या में बच्चों एवं युवाओं ने हाथीपावा की पहाडियों पर पतंग उडाकर आनन्दोत्सव में भाग लिया । उम्मीद संस्था द्वारा पेय जल एवं निशुल्क पतंग की व्यवस्था के साथ ही दिन भर सभी के लिये नाश्ते की व्यवस्था की गई थी । पूरी पहाडी  पर पंतगों को उडने का मनोरम दृश्य सभी को आनंदित कर रहा था । इस आयोजन की नगरवासियों द्वारा प्रसंशा की गई है ।

सैयदना साहब की सालगिरह के उपलक्ष्य में जुलुस आज

झाबुआ । दाउदी बोहरा समाज के 53 वें धर्मगुरू सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब (तउस) की सालगिरह  के उपलक्ष्य में बोहरा समाज का चल समारोह आज सोमवार को दोपहर 3 बजे नगर में दिलीप क्लब से शुरू होकर ,थांदला गेट चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, बाबेल चोराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, राजवाडा चैक, सरदार भगतसिंह मार्ग होते हुए स्थानीय बोहरा मस्जिद पर पहूंचेगा जहां पर घार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा । उक्त जानकारी नुरूद्दीनभाई पिटोलवाला ने दी ।

अवैध शराब का 01 अपराध पंजीबद्धः-

झाबुआ । आरोपी ज्ञानसिंह के कब्जे से 600/-रू. की अवैध शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रानापुर में अपराध क्रं. 19/17 धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का 01 अपराध पंजीबद्धः-

झाबुआ । आरोपी दीपा पिता रमेश मचार व अन्य 2 नि.गण बेडावली, नवीन बालिका आर.एम.एस.ए. छात्रावास के सामने गेट के बाहर से तीनो एक-एक सीमेंट की बोरी उठाकर ले गये। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 17/17, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मारपीट का 01 अपराध पंजीबद्धः-
   
झाबुआ । आरोपी साहील व अन्य 01, राहुल पिता मुन्ना प्रजापत के साथ मारपीट कर रहे थे फरि. शिवा के बिच बचाव करने पर, अश्लील गालिया देकर लकडी से मारपीट कर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्र0 15/17 धारा 294,323,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के 02 अपराध पंजीबद्धः-

झाबुआ । आरोपी स्कुटी क्रं. एमपी-45 बीए-0225 के चालक ने भुरीबाई की लडकी सविता को, आरोपी बिना नंबर की मो.सा. सीटी-100बी के चालक ने फरि. के पति जाकीर खान को, तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व टक्कर मारकर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 32,33/17 धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: