झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 17 जनवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी)

नगर की बेटी गरीमा ने अन्तर्राष्ट्रीय योग स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक, विधायक ने किया स्वागत

jhabua news
झाबुआ । नगर की बेटी जिसने अन्तर्राष्ट्रीय योग प्रदर्शन में विगत दिनों पांडिचेरी में देश भर के 1000 से अधिक प्रतियोगियों के बीच अपना स्थान बना कर अन्तर्राष्ट्रीय योग उत्सव में  प्रथम स्थान प्राप्त करके शिल्ड एवं गोल्ड मेडल जीत कर देश, प्रदेश एवं झाबुआ जिले का नाम रोशन किया ऐसी विनोद जायसवाल की प्रतिभावान पुत्री कुमारी गरीमा जायसवाल का सोमवार को विधायक शांतिलाल बिलवाल ने पुष्पमालाओं से स्वागत कर बधाईया दी । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शेैलेष दुबे, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादूर हटिला,  नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा गा्रमीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, पार्षद नंदलाल रेड्डी,सईदुल्ला खान, सुनील ताहेड हरबन डामोर, इरशाद कुर्रेशी सहित बडी संख्या में लोगों ने सुश्री गरीमा जायसवाल का पुष्पमालाओं से स्वागत किया । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कु. गरीमा जायसवाल को बधाईया देते हुए योग के प्रति उनकी तन्मयता एवं निभाई जारही भूमिका की प्रसंशा करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य तय कर लिया जावेगा तो सफलतायें कदम चुमती है । उन्होने गरीमा के उत्तरोत्तर प्रगति पथपर अग्रसर होने की शुभेच्छाये व्यक्त की । शैलेष दुबे ने कहा कि कुमारी गरीमा ने न सिर्फ झाबुआ एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है वरन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है वे सतत उन्नति पथ पर अग्रसर हो ऐसी शुभकामनायें दी । नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने भी कुमारी गरीमा को बधाईया देते हुए यथा संभव मदद दिलानें का भरोसा दिलाया।

विधायक ने कीडनी चिकित्सा हेतु दिये 2 लाख की आर्थिक सहायता 

झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने माधोपुरा निवासी सुनिल सक्सेना जो अल्व वेतनभेागी कर्मचारी होकर जिला पंचायत झाबुआ में कार्यरत होकर वर्तमान मेे कीडनी रोग से पीडित होने से इन्हे चोईथराम हास्पीटल  एण्ड रिसर्च सेंटर इन्दौर में चिकित्सा हेतु भेजा गया था जिसमें डाक्टरों ने कीडनी प्रत्यारेापण की सलाह दी जाने से इनकी आर्थिक स्थित एवं उपचार कराने मे समर्थ होने पर  राशि रूपये 2 लाख की आर्थिक चिकित्सकीय सहायता की राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से  स्वीकृत करवाई और संबंधित का उपचार करवाया गया है । मानव सेवा के इस प्रकल्प में विधायक बिलवाल द्वारा दी गई मदद से सुनील सक्सेना की कीडनी का उपचार हो पाया हे । परिवार जनों ने विधायक शांतिलाल बिलवाल की इस सदाशयता की प्रसंशा करते हुए उनके प्रति आत्मीय आभार व्यक्त किया है ।

दंगल/कुष्ती के लिए झाबुआ जिले में पहलवान तैयार

jhabua-news
झाबुआ ।  जिले में वर्षो पुरानी जय बजरंग व्यायाम शाला, षक्ति युवा मंण्डल व जिला कुष्ती संघ झाबुआ के माध्यम से कुष्ती के पूर्व चैम्पियन एवं राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी (पहलवान) व समकालीन पहलवान व साथियों द्वारा जिले में संपर्क कर कुष्ती के पहलवान तैयार किये जा रहे है । वर्षो से बंद पडी कुष्ती की परंपरा को पुनः स्थापित करने एवं कुष्ती हेतु युवाओं को प्रेरित कर जिले में पहलवान तैयार करने का कार्य सेवास्वरूप में निःषुल्क रूप से किया जा रहा है , थांदला में आयोजित खेल मेले में 13 जनवरी 2017 को आयोजित दंगल/कुष्ती प्रतियोगिता में 32 पहलवानों द्वारा हिस्सा लिया, जिसमें विभिन्न भारवर्गो में विजेता पहलवान करण चैधरी, अंषुमन तंबोली , उमेष मैडा, निखिल ब्रजवासी, उदयसिंह गरवाल, षिवा भदाले, ब्रजेन्द्र अमलियार, थानसिंह मैडा, जानिसार, जितेष गुर्जर, बिरजू डामोर, सुरेष मैडा, विजेन्द्र गुर्जर, धर्मेन्द्र सिंगाड, कलसिंह भूरिया, जनकसिंह गुर्जर, सुनिल मैडा, आकाष मुणिया, सुनिल डामोर रहे, । कुष्ती में विजेता व उपविजेता पहलवानों को ईनाम स्वरूप 200 ग्राम घी, प्रमाण पत्र व मोमेन्टो से सम्मानित किया गया । कुष्ती के संचालक व निर्णायक कुष्ती के पूर्व चैम्पियन एवं राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी (पहलवान) रहे । कुष्ती के कार्यकर्ता गुलाबसिंग, अजय मोर्य, बंटी यादव, प्रकाष ब्रजवासी, को प्रमाण पत्र व मैडल से सम्मिानित किया, उक्त टीम सुषील पहलवान के नेतृत्व में थांदला खेल मेले में निःषुल्क सेवाएॅं देती है । राष्ट्रीय खिलाडी एवं साथी खिलाडियों द्वारा बताया गया कि झाबुआ जिले से सी.एम.कप, खेलो इण्डिया, खेल मेला 2016 में हमारे पहलवानो द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्षन वो भी कुष्ती के गद्दे के अभाव में किया , जिले से 50 पहलवान तैयार हों चुके है, किंतु जिले का दुर्भाग्य है, कि जहा प्रषासन एवं जन प्रतिनिधियों का इस ओर ध्यान नही है झाबुआ जिले में कुष्ती के गद्दे तक नही है । पिछले वर्ष 12 जनवरी 2016 को थांदला खेल मेले में झाबुआ जिले के विधायको के बीच योजना आयोग के उपाध्यक्ष व रतलाम विधायक श्री चेतन्यजी कष्यप ने कहा था कि अरे इस जिले में कुष्ती के गद्दे नही है मैं भिजवाउंगा उक्त कथन को भी एक वर्ष व्यतीत हो गया, । वे स्वयं तो इस वर्ष खेल मेले में आये किंतु कुष्ती के गद्दे नही आये, और हम पहलवानो को मिटटी में ही अभ्यास करवाते है । पहलवानो द्वारा कहा गया इस ओर ध्यान दिया जाये तो हमारे द्वारा जिले के प्रत्येक तहसील व विकासखण्डो से अच्छे खिलाडी/पहलवान तैयार करके दे सकते है, जो जिले व प्रदेष का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरान्वित कर सकते है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

बोहरा समाज के 52 वें एवं 53 वें धर्मगुरू के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में निकाला भव्य जुलुस

jhabua news
झाबुआ । हिजरी माहवार के अनुसार रबिउलआखर माह की 20 वीं तारीख को बोहरा समाज के 52 वें धर्मगुरू सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन (रि.अ.) का जन्म दिन होता है वही 53 वें धर्मगुरू सैेयदना अबु जाफरु सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहेब (त.उ.स) की भी सालगिरह साथ मे मनाई जाती है । ज्ञातव्य है कि 53 वें धर्मगुरू सैेयदना अबु जाफरु सादिक आली कदर मुफद्दल सैफुद्दिन साहब (त.उ.स) की सालगिरह वेैसे तो रमजान माह की 23 वीं तारीख को जागरण की रात के साथ मनाई जाती है किन्तु उनके कहे अनुसार 52 वें धर्मगुरू के जन्म दिन के साथ ही 53 वे धर्म गुरू की सालगिरह बोहरा समाज में मनाई जाती है । इसी कडी में स्थानीय दाउदी बोहरा समाज के नुरूद्दीन भाई पिटोलवाला के अनुसार स्थानीय दिलीपक्लब परिसर से दोपहर 3-30 बजे से इज्जी स्काउट बैंड के साथ बोहरा समाज का भव्य एवं अनुशासित जुलस निकाला गया  जो बसस्टेंड होकर थांदला गेट, चन्द्रशर आजाद मार्ग बाबेल चैराहे से लक्ष्मीबाई मार्ग होता हुआ राजवाडा होकर आजाद चैक होता हुआ स्थानीय बोहरा मस्जिद पर समापन हुआ । समाज के नुरूद्दीन भाई बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जुुुलुस मे जहां अग्रणी पंक्ति में  बेंड चल रहा था वही समाज के युवा जिंदाबाद जिंदाबाद गीत संगीत के साथ गा रहे थे । इसके पीछे घेडे पर सवार बच्चे चल रहे थे । इनके पीछे कारों का काफिला और इसके बाद समाज की छोटी बालिकायें प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी के स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए हाथों में तख्तिया लिये चल रही थी। इजी स्काउंट बैंड, मुर्तजा भाई स्काउट इज्जी बेंड मार्शल के नेतृत्व में बेंड की कर्णप्रिय धुनो के साथ समाजजनो ने सहभागिता की वही समाज के गणमान्य जनों सहित समाजजनों जिनमें मुल्ला शब्बीरभाई  कमल टाकीज, मुल्ला शब्बीरभाई सिमंेटवाले, जौहरभाई, अब्बासभाई, मुर्तजा भाई, हुसैनीभाई, फकरूद्दीन बगीचावाला, असगरभाई कथीरवाला सहित बडी संख्या में बच्चों ने भागीदारी की । श्री बोहरा ने बताया कि इस साल 53 वें धर्मगुरू सेैयदना साहब सूरत (गुजरात) में अपनी दिव्य उपस्थिति में उक्त जन्मदिवस के आयोजित कार्यक्रम में भाग लेगें । जुलुस मस्जिद पर पहूंचने के बाद वहां मजालिस का कार्यक्रम आयोजित किया गया । नगर में जगह जगह मुख्य चैराहों पर बोहरा समाज के इस जुलुस का नगरवासियों ने पूरजोर उत्साह के साथ स्वागत किया ।

आनंद उत्सव वीडियों एवं फोटो प्रतियोगिता में भाग ले

झाबुआ । जिले में 14 से 21 जनवरी के बीच ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित आनंद उत्सव के रोमांच और आनंद को कैमरे में कैद कर वीडियों या फोटो राज्य आनंद संस्थान को वेबसाइट पर पुरस्कृत के लिए वीडियों फोटों बटन क्लिक कर भेजे। फोटो अथवा वीडियों 19 जनवरी से 30 जनवरी तक ही ूूूण्ंदंदकेंदेजींदउचण्पद  पर अपलोड किये जा सकेगे। वीडियों/फोटो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (एक) 15 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार (दो) 10 हजार रूपये के एवं तृतीय पुरस्कार (तीन) 5 हजार रूपये के रखे गये है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी अधिकतम 90 सेकण्ड का वीडियों एवं अधिकतम तीन फोटो ही भेज सकते है।

बुजुर्ग महिला एवं बच्चे सभी ने आनंद उत्सव में की सहभागिता, आनंद उत्सव का जिले में हुआ आगाज

jhabua news
झाबुआ । जिले में आज 16 जनवरी से आनंद उत्सव का आगाज ग्राम पंचायत स्तर पर किया गया। ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित आनंद उत्सव के दौरान गांव के बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्राम स्तर पर स्थानीय खेल कबड्डी, खो-खो, 100 एवं 200 मीटर की दौड, कुर्सी दौड, भजन, गायन, संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिताएॅ आयोजित की गई। गाॅव में आनंद उत्सव के समापन के बाद सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। जिले में शेष ग्राम पंचायतों के कलस्टर मुख्यालय पर 17 जनवरी को आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

महिलाओं में हुई भजन प्रतियोगिता
राणापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत रूपाखेडा में आयोजित आनंद उत्सव के दौरान महिलाओं की भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भजन प्रतियोगिता में महिलाओं ने स्थानीय भाषा में भजन गाये और आयोजित आनंद उत्सव के दौरान प्रतियोगिता में बढ-चढ कर हिस्सा लेकर आनंद की अनुभूति की।

पुरूषों के बीच हुआ गायन का मुकाबला
पेटलावद ब्लाक के ग्राम बामनिया एवं दुलाखेडी में पुरूषो के बीच गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पुरूषो ने एक से बढकर एक भजन गाये और आसपास ने वातावरण को आनंदमय किया।

बच्चों ने कबड्डी खेली एवं लगाई दौड
आनंद उत्सव के दौरान बच्चों ने कबड्डी,खो-खो जैसे स्थानीय खेल खेले। उत्सव के दौरान 100 एवं 200 मी. की दौड के साथ ही कुर्सी दौड का आयोजन किया गया। बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

आयुक्त मनरेगा श्री रघुराजन ने जानी जिले में योजना की हकीकत

jhabua-news
झाबुआ । आयुक्त मनरेगा म.प्र.शासन श्री रघुराजन ने आज जिले के रामा ब्लाक की ग्राम पंचायत रोटला, दूधी उमरकोट एवं झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत उमरी एवं देवझिरी पण्डा में रोजगार गारंटी योजनांतर्गत चल रहें निर्माण कार्यो की हकीकत जानने के लिए भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान श्री रघुराजन ने गा्रमीणो से भी चर्चा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में निर्माण कार्यो में जितने मजदूरों की संख्या होना चाहिए उससे काफी कम है। निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक मजदूर लगाये। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री रघुराजन के साथ प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती निशिबाला सिंह, ई.ई. आरईएम श्री चैहान, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत अभियान श्री सुमन सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

लूट के प्रया समे एक की मोत

झाबुआ । मृतक सुरेश पिता नारायण राठौर उम्र 40 वर्ष नि. पेटलावद अपने साथियों के साथ वाहन टाटा 407 क्रं. एमपी-13 ई-1234 से मेघनगर हाट बाजार करके वापस पेटलावद जा रहे थे की रास्ते में अज्ञात 04 बदमाशों ने लुट के इरादे से रोड पर पत्थर जमा रखे थे उन पत्थ्रो को मृतक द्वारा हटाने पर आरोपीगणो ने पत्थर मारे  जिससे वाहन चालक द्वारा वाहन को लेकर भागने से मृतक की पिछले टायर में दबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 23/17 धारा 393,304 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सामान लेने गई लडकी का हुआ अपहरण 

झाबुआ । फरि. प्रकाश पिता जालम मकवाना नि. परवलिया की लडकी पायल उम्र 15 वर्ष 06 माह घर से काकनवानी सामान लेने गयी थी जहां आरोपी टिटा पिता हवसिंह डामोर, निवासी बेडावा का मो.सा. लेकर आया व पायल को पत्नि बनाने की नियत से बहला  फुसला कर भगा कर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 14/17 धारा 363 भादवि व 3/4 पास्को एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: