झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 22 जनवरी 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जनवरी)

जिला सहकारी कन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ द्वारा केष-लेस वित्तीय संव्यवहार एवं
  • रूपे केसीसी जारी किये जाने संबंधी प्रषिक्षण का आयोजन किया

jhabua news
झाबुआ । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ द्वारा रविवार 22 जनवरी को रमण नायक सभागार मे बैंक की शाखाओं एवं संबंद्ध सहकारी संस्थाओं के अधिकारी/कर्मचारी एवं कम्प्युटर आपरेटरो हेतु केष-लेस वित्तीय संव्यवहार एवं रूपे केसीसी जारी किये जाने हेतु डीएमआर तैयार किये जाने संबंधी प्रषिक्षण आयोजित किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत जिला सहकारी केन्द्रीय बेैंक के अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनियाजी, उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्रसिंह राठौर एवं भारचन्द्र भूरिया, उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव एवं संचालकगण सर्वश्री संजय श्रीवास, श्रीमती धापू वसुनिया, श्री कर्णसिंह राठौर, श्री गणेष प्रजापत, हेमचन्द्र डामोर, श्री मडू बूचा, श्री राधेष्याम राठौर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर की गई । इसके पष्चात् बैंक अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं संचालक महानुभावों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । बैंक अध्यक्ष श्री वसुनिया द्वारा अपने उद्बोधन कहा कि बैंक की स्थापना वर्ष 1919 मे हुई थी, तब देष आजाद भी नहीं हुआ था तद्समय यह कल्पना भी नहीं थी कि सहकारी बैंक की शाखाएं सुदुर क्षैत्र मे पहुंचकर किसान भाईयों को योजनाओं का लाभ पहुचायेगें । आज बैंक की सभी शाखाओं मे कौर बैकिंग सुविधा उपलब्ध है । आगामी  समय मे बैंक भी डेबिट कार्ड/केडिट कार्ड की शुरूआत करेगी । वर्तमान मे षासन स्तर से विभिन्न योजनाओं के फण्ड की राषि सार्वजनिक बैंको मे जमा की जाती है, जबकि सहकारी बैंक द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ किसानो तक पहुंचाया जा रहा है, तद्संबंध मे मान. मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया गया है कि शासन स्तर पर प्रदाय किया जा रहा फण्ड सहकारी बैंक को भी प्राप्त हो । बैंक उपाध्यक्ष श्री राठौर द्वारा रूपे केसीसी कार्ड एवं केषलेस प्रषिक्षण को कर्मचारी पूर्ण गंभीरता से प्राप्त कर अपने क्षैत्र के किसान भाईयो को भी प्रषिक्षित करें । उपायुक्त सहकारिता श्री बडोले ने भी कर्मचारियो को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बैकिंग कार्य के लिये चुनौतीपूर्ण एवं दायित्वपूर्ण है इसलिये प्रषिक्षण को पुरी तमन्यता से ग्रहण करें । बैक के वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पी.एन.यादव द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं पर डालते हुए कर्मचारियो से कहा कि आपको अपने क्षैत्र मे डटकर काम करना है ।  शासन की योजनाओं का लाभ बैंक एवं सहकारी समितियों के माध्यम से हितग्राहियों को पहुंचाना है । कर्मचारियों को पूर्ण गंभीरता एवं सावधानी से कार्य करने की आवष्यकता है एवं वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप अपने को प्रषिक्षित होने की आवष्यकता है । टीसीएस कंपनी के श्री अभिनव आर्य एवं नीतिन जौहरी ने प्रोजेक्टर पर प्रेजेन्टेंषन के माध्यम से रूपे केसीसी कार्ड एवं श्री राजेष राठौर द्वारा केष’-लेस पर कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अमित तिवारी रिसोर्स पर्सन नाबार्ड द्वारा किया गया ।

खेल परस्पर भाई चारे को बढावा देते है - विधायक शांतिलाल बिलवाल
  • कंुदनपुर मे विधायक ट्राफी कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । परम्परागत खेलों को जीवन मे काफी महत्व रहता है । खेलो से जहां परस्पर प्रतिस्पर्धा की भावना बलवती होती है वही आपसी सामन्जस्य एवं भाईचारे की भावना के साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने की और प्रेरणा प्राप्त होती है । खेल में हार जीत को भुला कर बेहतर प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा को निखारा जासकता है । खिलाडियों को एक दूसरे के प्रति खेल मैदान में जहां लक्ष्य को हांसील करने मे जुटना होता है वही खेल समाप्ति के बाद आपसी प्रेम को एवं भाईचारे को भी बनाये रखना चाहिये । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने खिलाडियों को प्रात्साहित करने के लिये प्रदेश में कई योजनायें बनाई है जिनका लाभ लेकर अपने गा्रम, जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन करने के लिये पूरे मनोवेग से प्रयास करना चाहिये ।उक्त उदगार  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने रविवार को  उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदनपुर में विधायक ट्राफी महिला एवं पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के उदघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं । विधायक ट्राफी 2017 के अन्तर्गत  कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग  द्वारा आयोजित किया जाकर इस प्रतियोगिता में 32 टीमों द्वारा भाग लिया जा रहा है । विधायक ट्राफी के शुभारंभ के अवसर विधायक शांतिलाल बिलवाल , भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विजय चैहान, सूरसिंह हटिला, हरू भूरिया,  अनसिंह मेडा, शेलेन्द्रसिंह, भानू भूरिया, नरू मचार सरपंच कुंदनपुर, जितेन्द्र पंचाल, जितेन्द्र पंवार टूई, इरशाद कुर्रेशी, मुकेश अजनार सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, गा्रमीणजन एवं खिलाडी उपस्थित थे । स्पर्धा के आयोजन में खेल एवु युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी मनोज पाठक, नरेश पुरेाहित, लालसिंह अनारे, अमजदखान, चेतन परमार, जगत शर्मा, सलीम नकवी, कालुसिंह भूरिया का सराहनीय सहयोग रहा । आज सोमवार को स्पर्धा का समारोह पूर्वक समापन होगा ।

14 से 21 जनवरी के मध्य प्रस्फुटन ग्रामो में बीएसडल्यू पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के सहयोग से आनन्द उत्सव अन्तर्गत आयोजित किए गए खेलकूद एवं मनोरजक कार्यक्रम
  • जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितिया एवं बीएसडब्लू पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के सहयोग से आयोजित किए जा रहे खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम ।

jhabua news
झाबुआ । राज्य शासन के आनन्द विभाग द्वारा गठित राज्य आनन्द संस्थान के निर्देशानुसार दिनांक 14 जनवरी से 21 जनवरी 17 के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताए, नृत्य, गीत - संगीत, भजन, नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जिले में जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में 6 विकासखण्डों में जन अभियान परिषद् की प्रस्फुटन समितिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा अपने फिल्ड ग्राम में एवं प्रस्फुटन ग्रामों में आनन्द उत्सव अन्तर्गत खेलकूद प्रतियोगिताओं , सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गीत, नाटक मंचन, भजन कीर्तन, गायन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी आयु वर्ग के महिला , पुरूषो द्वारा भागीदारी की जा रही है। जिले में प्रत्येक तीन पंचायतों का कलस्टर बनाकर पंचायत स्तर तक आनंद उत्सव कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। मेघनगर विकासखण्ड के चैनपुरा, गोपालपुरा, छोटागुडा, देदला, पंचपिपलिया, बडा घोसलिया, रंभापुर आदि ग्रामों में कबड्डी, खो-खो, रस्सीकूद, चम्मच दौड, साईकिल रेस, 100 मीटर दौड, पतंगबाजी, मांदल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही झाबुआ विकासखण्ड के भगोर, गुंदीपाडा, मानपुरा, कल्लीपुरा एवं बाटियाबयडी आदि ग्रामों में चेयर रेस, नृत्य  , रांगोली प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, क्रिकेट, खो-खो , कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इसी क्रम में रामा विकासखण्ड के 5 ग्रामों में वालीवाॅल , खो-खो, नृत्य एवं कबड्डी प्रतियोगिता, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर विकासखण्ड के ग्रामों मेें भी बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के छात्रों एवं प्रस्फुटन समितियों के सहयोग से प्रस्फुटन ग्रामों तथा छात्रों को आंबटित फिल्ड ग्राम में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आनंन्द उत्सव कार्यक्रमों में परिषद् के ब्लाक समन्वयक ,बीएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम के मेंटर्स , छात्रों एवं प्रस्फुटन समिति सदस्यो का विशेष सहयोग रहा।

 चोरी गई बोलेरो वाहन जप्त- आरोपी गिरफ्तार,  पूर्व वाहन चालक ही आरोपी निकला 

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन ने बताया कि दिनांक 7.11.2016 को फरियादी बाबुलाल पिता पूनमचंद भटेवरा, निवासी रानापुर की महेन्द्रा कंपनी की सफेद रंग की बोलेरे क्रमांक एमपी-45-बी.बी. 1255 कृष्णा गार्डन रानापुर से चोरी चले जाने पर दिनांक 22.11.2016 को थाना रानापुर में अपराध क्रमांक 422/16, धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्का. थाना प्रभारी रानापुर उप निरीक्षक भीमसिंह सिसौदिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक शंकर्षण प्रसाद तिवारी, प्र.आर. 270 मंजीत, प्र.आर. 533 अभिजीत एवं आर. 323 दिलीप को राजकोट गुजरात भेजकर स्थानीय पुलिस व फरियादी की निशादेही से प्रकरण में चोरी गई बोलेरो कीमती 5,00,000/- रू. की बरामद कर आरोपी पप्पु पिता मिहिया परमार भील उम्र 22 वर्ष, निवासी सोतिया कालु, जो कि पूर्व में वाहन स्वामी का ड्रायवर रहा है, को गिरफ्तार कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

शोचालय बनाने की बात को लेकर की हत्या 

झाबुआ । आरोपी मोहन पिता नानजी गरवाल व गिरधारी पिता नानजी गरवाल नि.गण तलावपाडा ने शोचालय बनाने की बात को लेकर पुराने विवाद की बात को लेकर फरि. तुलसी मचार के पति रामनारायण पिता वरदाजी मचार उम्र 40 वर्ष नि.तलावपाडा के गले में रस्सी बांधकर खिंचकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 26/17 धारा 302,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गुजरात लेजाकर किया बलात्कार 
झाबुआ । आरोपी परम पिता नुरा भूरिया व रितरीया पिता भुरा नि. गण रंगपुरा ने पिडीता को, आरोपी परम की औरत बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर अमरेली गुजरात ले गये व आरोपी परम ने जान से मारने की धमकी देकर इच्छा के विरूद्ध लगातार खोटा काम करता रहा। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 42/17 धार 366,376(2)एन,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सब्जी लेकर जा रही महिला से किया सामुहीक बलात्कार

झाबुआ । फरियादिया सब्जी लेकर पैदल अपने घर जा रही थी, आरोपी राकेश, मडिया एवं गब्बु सिंगाड, निवासी मकोडिया लाल कलर की मोटर सायकल लेकर आये, आरोपी मडिया व राकेश ने फरियादिया का हाथ पकडकर नाले में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया, आरोपी गब्बु पत्थर लेकर खडा रहा, चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 28/17 धारा 376,376-डी,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालिग का किया अपहरण 

झाबुआ । फरि. बदिया पिता मेथु वाखला नि. कागझर की लडकी रमीला उम्र 16 वर्ष, रूखा पिता मोहन व मंता पिता बजिया तीनों कागझर से झाबुआ जा रही थी, कि आरोपीगण मो.सा. लेकर आये व आरोपी अनिल उर्फ बेलसिंह की औरत बनाने की नीयत से बहला फुसलाकर मो.सा. पर बिठाकर ले गये। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 43/17 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गौ वंश प्रति. अधि. का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । आरोपी नरू काणा नि. भीमफलिया ने क्रुरता पूर्वक 32 केडो को वध के लिए दाहोद गोधरा गुजरात या अन्य जगह ले जाने के लिए एक ही रस्सी से बांध कर क्रुरता पूर्वक इकठ्ठे करना पाया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 44/17 धारा 4,6/9 गौ वंश प्रति. अधि. व 11 पशु क्रुरता नि. अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

रामदेव मंदिर मे ताला तोड कर की चोरी, आभुषण छत्र सहीत नगदी लेगए चोर 

झाबुआ । अज्ञात बदमाश रामदेवजी के मंदिर के गेट का ताला तोडकर अंदर घुसे व एक चांदी का मुकुट वजनी 300 ग्राम किमती 10,000/-रू., चांदी के 05 नग छत्र वजन 500 ग्राम कीमती 16,666/-रू., चांदी की 01 कटोरी वजन 100 ग्राम किमती 3,334/-रू. दान पेटी जिसमें नगदी करीब 10,000/-रू. का चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 26/17 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुए से मोटर चोरी करते रंगे हाथ पकडा चोर 

झाबुआ । फरियादी गुमजी पिता तारू डामोर, उम्र 33 वर्ष निवासी झरनीया ने बताया कि आरोपी खेलु पिता कालिया अजनार एवं अन्य 2 निवासी झिरनिया कुएं पर रखी पानी की मोटर चुराकर ले जा रहे थे, आरोपी खुलु को फरियादी व अन्य की मदद से मय पानी की मोटर के पकडा, आरोपी के अन्य साथी भाग गये। प्रकरण में थना कालीदेवी में अप.क्र. 12/17, धारा 379 ताहि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग के दो प्रकरण दर्ज
झाबुआ । प्रकाश पिता मडिया डामोर उम्र 18 वर्ष नि. सागडीया की बिजली का करंट लगने से मृत्यु हो गयी, बहादुर पिता मुनसिंह डामोर उम्र 50 वर्ष नि. छोटी सजवानी की कुए में गिरने व पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रायपुरिया, रानापुर में मर्ग क्रं. 01, 01/17 धारा 174 जाफौ में कायमी की गयी। 

कुए मे गीरने से मोत

झाबुआ । टूटा पिता झुप्पा बिलवाल उम्र 12 वर्ष निवासी आमलीफलिया की कुएं में गिरने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रं. 05/17 धारा 174 जाफौ का कायम किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: