25वीं बार चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है 72 साल के महेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

25वीं बार चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है 72 साल के महेश

mahesh-25th-time-ready-to-fight-election
फिरोजाबाद, उम्र के 72वें पडाव पर पहुंच चुके सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के चुनाव लडने के जुनून ने अाम से खास तक सभी को हैरत में डाल दिया है। बदायूं में पुलिस उपाधीक्षक पद से सेवानिवृत्त महेश चन्द्र शर्मा उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे हैं जो उनका 25वां चुनाव होगा। इससे पहले वह देश के तमाम दिग्गजों के सामने ताल ठोंक चुके है। इतना ही नही वह राष्ट्रपति चुनाव में भी दो बार अपना भाग्य आजमा चुके हैं। कानपुर के तिलक नगर निवासी श्री शर्मा नामांकन पत्र खरीदने आज जिला मुख्यालय पहुंचे। वह अकेले ही बैरीकेडिंग पार करने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। अंदर आने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नामांकन पत्र खरीदने जा रहे हैं। हैरान सुरक्षाकर्मियों ने प्रवेश के लिए आईडी मांगी तो वोटर कार्ड खोजने में उन्हें दस मिनट लग गए। आईडी की खोजबीन के दौरान वे अपनी दास्तान भी सुनाते रहे। बोले आप आईडी मांग रहे हैं हालांकि इसकी जरूरत नहीं होती। जब ये कहा कि मैं 24 बार चुनाव लड़ चुका हूं। अब 25वें की तैयारी कर रहा हूं तो सुरक्षाकर्मियों की हैरानी बढ गई। महेश चंद्र यहीं नहीं रुके। बोले कि वह बनारस में प्रधानमंत्री के खिलाफ, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भी चुनाव मैदान में उतरे थे। इस बार सोचा था कि 200 जगहों से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन आयोग ने ऐसा नियम बना दिया है कि दो जगह से ही चुनाव लड़ पाऊंगा। उन्होंने कहा कि वह दो बार राष्ट्रपति का चुनाव लड़ चुके हैं। परिवार में उनका एक पुत्र अमेरिका में इंजीनियर है जबकि दूसरा पुत्र कानपुर में कारोबारी है। उन्होंने बताया कि वह फिरोजाबाद में राजबब्बर के खिलाफ भी चुनाव लड़ चुके हैं। उनका कहना है कि भ्रष्टाचार और देश में राजनीतिक हालातों को देखकर मैं चुनाव मैदान में उतरता हूं। 

कोई टिप्पणी नहीं: