भाजपा ने मानव श्रृंखला में बदइंतजामी को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

भाजपा ने मानव श्रृंखला में बदइंतजामी को लेकर नीतीश सरकार पर साधा निशाना

miss-management-human-chain-bjp
पटना 21 जनवरी (वार्ता) बिहार में मानव श्रृंखला के दौरान बदइंतजामी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा कि कार्यक्रम में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जबरदस्ती की गई, जिससे राज्य भर में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश हुए।  श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर लिखा, “मानव श्रृंखला में स्कूली बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जबरदस्ती की गई, जिससे राज्य भर में 12 से ज्यादा बच्चे बेहोश हुए। कहीं एम्बुलेंस नहीं था, तो कहीं अस्पताल में लापरवाही बरती गई। दो बच्चे नहर में गिर गए। सरकार जबरदस्ती नहीं करने और सुरक्षा-चिकित्सा का पक्का इंतजाम करने के लिए पटना उच्च न्यायालय में दिये अपने आश्वासन का पालन नहीं कर पायी।” उन्होंने कहा कि रिकाॅर्ड बनाने के नाम पर कई घंटे तक लाखों बच्चों का इस्तेमाल किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण था। जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने शराबबंदी के समर्थन में आयोजित मानव श्रृंखला को नाकामयाब बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को आम लोगों का समर्थन नहीं मिला और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की मानव श्रृंखला के माध्यम से चेहरा चमकाने की मुहिम फेल हो गई। उन्‍होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में केवल सरकारी कर्मचारी और स्‍कूली बच्‍चे ही शामिल हुए। उन्‍होंने प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि राज्य में शराब तो अब भी मिलती है, वह भी आसानी से। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सीमा सक्सेना ने मानव श्रृंखला में भाग लेने जा रहे बच्चों के साथ हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मानव श्रृंखला को लेकर हादसों में बच्चों की मौत का दौषी आखिर कौन है। यदि स्कूली बच्चों को मानव श्रृंखला में शामिल किया गया तो स्कूलों को चाहिए था कि वो इनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। वहीं हिन्दुस्तानी आवामी मोर्चा ने मानव श्रृंखला कार्यक्रम को राज्य सरकार की नौटंकी बताते हुए खुद को पूरे कार्यक्रम से अलग रखा। 

कोई टिप्पणी नहीं: