उत्तर प्रदेश में भाजपा के होंगे मोदी सहित 40 स्टार प्रचारक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

उत्तर प्रदेश में भाजपा के होंगे मोदी सहित 40 स्टार प्रचारक

modi-among-40-star-campaigner-of-bjp-in-up
नयी दिल्ली/लखनऊ, 21 जनवरी, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 40 वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण तथा द्वितीय चरण के लिए पार्टी के इन स्टार प्रचारकों की सूची सौंप दी है । स्टार प्रचारक इस प्रकार हैं:- 1. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2. श्री अमित शाह 3. श्री राजनाथ सिंह 4. श्री नितिन गडकरी 5. श्री अरुण जेटली 6. श्री एम. वेंकैया नायडू 7. श्री रामलाल 8. श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी 9. श्री ओम प्रकाश माथुर 10. श्री केशव प्रसाद मौर्य 11. श्री कलराज मिश्र 12. सुश्री उमा भारती 13. श्री शिवराज सिंह चौहान 14. श्रीमती वसुन्धरा राजे सिंधिया 15. श्री पीयूष गोयल 16. डा0 महेश शर्मा 17. योगी आदित्यनाथ 18. डॉ संजीव बालियान 19. श्री राम बिलास पासवान 20. श्री मुख्तार अब्बास नकवी 21. श्रीमती हेमा मालिनी 22. जनरल वी के सिंह 23. साध्वी निरंजन ज्योति 24. श्री संतोष गंगवार 25. श्री शिव प्रकाश 26. श्री सुनील बंसल 27. श्री राजवीर सिंह 28. श्री कौशल किशोर 29. श्री मनोज तिवारी 30. श्री स्वामी प्रसाद मौर्य 31. श्री एस पी सिंह बघेल 32. श्री हुकुम सिंह 33. डाॅ रामशंकर कठेरिया 34. श्री रविकांत गर्ग 35. श्री भूपेन्द्र सिंह 36. श्री बी एल वर्मा 37 श्रीमती मेनका गांधी 38. श्री नरेन्द्र कश्यप 39. श्री अवतार सिंह भड़ाना 40. श्री लोकेश प्रजापति पार्टी की स्टार प्रचारकाें की सूची में रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर और केन्द्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, सांसद जगदंबिका पाल, विनय कटियार, वरुण गांधी के नाम नहीं होने से राजनीतिक हलकों में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का नाम संभवत: उनके बीमार होने के कारण नहीं जोड़ा गया है। उल्लेखनीय है कि सर्जिकल स्ट्राइक को राजनीतिक रूप से भुनाने की तैयारी के बीच श्री पार्रिकर का नाम नहीं होने पर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। दूसरे दलों से आये नेताओं में श्री स्वामी प्रसाद माैर्य,श्री नरेन्द्र कश्यप और श्री अवतार सिंह भड़ाना के नाम शामिल किये गये हैं लेकिन श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी का नाम नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: