नशामुक्ति पर मानव श्रृंखला की सफलता से गदगद हुए नीतीश, राज्यवासियों को दी बधाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

नशामुक्ति पर मानव श्रृंखला की सफलता से गदगद हुए नीतीश, राज्यवासियों को दी बधाई

nitish-cheers-from-the-success-of-addiction-human-chain-congratulates-the-rajywasion
पटना 21 जनवरी, बिहार से पूरी दुनिया को नशामुक्त समाज का संदेश देने के उद्देश्य से प्रदेश में 11292 किलोमीटर में दो करोड़ से अधिक प्रदेशवासियों ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ 45 मिनट तक एक दूसरे का हाथ थाम विराट मानव श्रृंखला बनाकर नया इतिहास रच डाला। पटना , गया , भागलपुर , सहरसा, पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, रोहतास समेत राज्य के सभी जिलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चे, शिक्षक, राजनेता, व्यापारी समेत समाज के विभिन्न वर्ग के लोग नशामुक्ति का संदेश लिए सवा बारह बजे से एक बजे तक एक दूसरे का हाथ पकड़ कर संभवत: विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला का निर्माण कर रिकार्ड बना दिया। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मानव श्रृंखला निर्माण की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुये कहा, “मैं नशामुक्ति अभियान में पक्ष में उमड़े जनसैलाब के लिए राज्य की जनता को धन्यवाद देता हूं। इतना व्यापक जनसमर्थन दिखाकर बिहारवासियों ने केवल देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में नशामुक्ति के पक्ष में सशक्त संदेश दिया है।” श्री कुमार ने कहा कि आज लोगों ने दिखा दिया कि राज्य में सामाजिक बदलाव की बुनियाद रख दी गई है। बिहार ने विराट मानव श्रृंखला के माध्यम से शराबबंदी एवं नशामुक्ति के पक्ष में दृढ़ निश्चय का परिचय दिया है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि यही एकता और उत्साह आगे भी बरकरार रहेगा। 
राज्य के 38 जिलों में फैले 3007 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग और राज्य मार्ग के अलावा 8285 किलोमीटर लंबे उप मार्ग समेत कुल 11292 हजार किलोमीटर मार्ग पर दो करोड़ से अधिक लोगों ने मानव श्रृंखला बनाकर शराबबंदी और नशामुक्ति के पक्ष में अप्रत्याशित प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है। इस अभियान में स्कूल छात्रों, शिक्षकों के साथ ही सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी के गांधी मैदान में उपस्थित रहे। मानव श्रृंखला की तस्वीर लेने के लिए देश और विदेश के पांच उपग्रह, चार हेलीकॉप्टर और 40 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया , वहीं इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को रिकॉर्ड करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान (इसरो) की टीम निगरानी कर रही थी। इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनने के लिए गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विधानपरिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी एवं अन्य उपस्थित रहे। 
इस मौके पर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर. के. महाजन ने कहा कि राज्य के सभी जिलों से प्राप्त सूचना के अनुसार, दो करोड़ से अधिक लोगों ने स्वेच्छा से मानव श्रृंखला बनाई है, जो नशा के खिलाफ उनकी जागरुकता की शुरुआत को दर्शाता है और यह अगले दो महीने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा, “ इस महाअभियान के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।” गांधी मैदान में उपस्थित लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधि एन. सी. माथुर ने कहा, “मैंने इस ऐतिहासिक अभियान की रिपोर्ट भेज दी है, जिसे अगले वर्ष प्रकाशित होने वाले रिकॉर्ड्स में शामिल कर लिया जाएगा।” उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि इस महाअभियान में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये, जो निश्चित रूप से लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल करने योग्य है। हालांकि उन्होंने कहा कि लिमका बुक में इस अभियान को शामिल करने से पूर्व राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले रिकॉर्ड की जांच की जाएगी। गौरतलब है कि नीतीश सरकार ने पिछले वर्ष 05 अप्रैल को पूरे राज्य में शराबबंदी लागू की थी। सरकार ने पूर्ण शराबबंदी लागू होने के बाद से बिहार में शराब पीने और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मानव श्रृंखला के कार्यक्रम से तीन दिन पूर्व मंगलवार को राजगीर में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में सरकार ने पूरे राज्य में शराब निर्माण इकाइयों को बंद करने का निर्णय लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: