सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 16 जनवरी)

पल्स पोलियो अभियान के लिए जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न, कलेक्टर ने दिए सूक्ष्म कार्ययाजना बनाने के निर्देश

sehore news
आगामी 29 जनवरी, 2017 को आयोजित प्रथम चरण के पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के उद़देश्य से जिला टास्क फोर्स की बैठक आज कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्वलेंस मेडिकल आॅफिसर भोपाल डाॅ.एस.एम.जोशी द्वारा पल्स पालियो अभियान पर विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। सूक्ष्म कार्ययोजना पर जानकारी जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एम.के.चंदेल द्वारा दी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चंद्रमोहन मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ.केदार सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, एसडीएम श्री राजकुमार खत्री,नगर पालिका अधिकारी श्री अमरसत्य गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल वैद्य, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री आशीष शर्मा, तहसीलदार श्री संतोष मुदगल, बीएमओ श्यामपुर, डाॅ. एचपी सिंह, बीएमओ इछावर डाॅ.बी.बी.शर्मा, बीएमओ बुदनी डाॅ.वीवी देशमुख, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेश कुमार, जिला टीबी अधिकारी डाॅ.शैलेन्द्र मिश्रा, जिला एपीडियोमाॅलाॅजिस्ट डाॅ. गिनिशा गुप्ता, जिला टीबी समन्वयक श्री कीर्ति सिंह, जिला डाटा प्रबंधक मनीष कुमार, जिला ई-गर्वनेंस प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे। ज्ञात हो कि जिले में 29 जनवरी से 31 जनवरी,2017 तक संचालित पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 साल तक के करीब 1 लाख 94 हजार 884 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए ए,बी एवं सी टाईप 1516 बूथ बनाया जाना प्रस्तावित है। बैठक में कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए र्हाइ रिस्क क्षेत्रों को फोकस करते हुए सूक्ष्म कार्ययोजना बनाया जाना सुनिश्चित करें। ग्राम स्तर पर ग्राम कोटवार के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान के एक दिवस पूर्व मुनादी कराई जाएं। जिला एनआईसी अधिकारी तथा प्रबंधक ई-गर्वनेंस प्रबंधक को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि वे अभियान के दौरान दो से तीन बार आम जनता को एसएमएस के माध्यम से पल्स पोलियो अभियान की जानकारी दें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 28 जनवरी को जिले के सभी स्कूलों से जनजागरूकता रैली का आयोजन किया जाए वहीं बच्चों की नोट बुक में पल्स पोलियों का संदेश लिखवाया जाएं जिसमें तिथि का स्पष्ट उल्लेख हो। ब्लाॅक स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में ब्लाॅक टास्क फोर्स की बैठक शीघ्र कराने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए वाहन की कमी दूर करने के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि विभागवार वाहनों की जानकारी एकत्र कर जरूरत के अनुसार अन्य विभागों के वाहन भी अभियान की सफलता के लिए उपयोग में लाया जाना सुनिश्चित किया जाएं, इसके लिए विशेष कार्ययेाजना बनाने के निर्देश भी दिए गए। स्कूलोें स्तर पर एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट गाईड केडेट, एनजीओ, रोटरी क्लब, सामाजिक संस्थाओं, आईएमए के सदस्यों  की सहायता भी लिए जाने के लिए कहा गया। गौरतलब है कि जिले में 29 जनवरी से 31 जनवरी,2017 तक संचालित पल्स पोलियो अभियान में 0 से 5 साल तक के करीब 1 लाख 94 हजार 884 बच्चों को दो बंूद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, जिला - सीहोर की 21वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता डाॅ. एस. के. श्रीवास्तव, निदेषक विस्तार सेवायें, आर. वी. एस. कृषि विष्वविद्यालय, ग्वालियर ने की।  बैठक में मुख्यरूप से डाॅ. (श्रीमति) एस. बी. ताम्बी, अधिष्ठाता, आर. ए. के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर, डाॅ. के. जे. सिंह, पूर्व प्रधान वैज्ञानिक, आर. ए. के. कालेज, सीहोर, अवनीष चतुर्वेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, आर. के. प्रजापति, परियोजना संचालक, आत्मा, सीहोर, डाॅ. एच. के. त्रिपाठी, पशु चिकित्सा सेवायें, सीहोर, डाॅ. राजीव श्रीवास्तव, सहायक संचालक, मत्स्य पालन, सीहोर, प्रकाष मांझी, कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता, दूरदर्षन, भोपाल, प्रवीण रघुवंषी, जिला विपणन अधिकारी, सीहोर, प्रकाष पेंठारकर, जिला प्रबन्धक, जिला अग्रणी बैंक, सीहोर  राजेष मिश्रा, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर, जे. के कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, स्वयं सेवी संस्थाओं व प्रगतिषील कृषक, कृषि विज्ञान केन्द्र का समस्त स्टाफ उपस्थित थे। बैठक में प्रमुख कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर श्री जे. के. कनौजिया ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा विगत 6 माह की उपलब्धियाॅ एवं कार्य प्रगति जैसे प्रक्षेत्र परीक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्षन, कृषक व महिला कृषक प्रषिक्षण कार्यक्रम, अन्य विस्तार गतिविधियों अन्तर्गत प्रक्षेत्र दिवस, पशु स्वास्थ्य षिविर, मृदा जागरूकता सप्ताह, आदि तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रस्तुतीकरण पाॅव्र प्वाइंट के माध्यम से दी। साथ ही साथ आपने कृषि विज्ञान केन्द्र, प्रक्षेत्र पर अपनाये जा रहे समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डाॅ. एस. के. श्रीवास्तव, निदेषक विस्तार सेवायें, ग्वालियर ने कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर द्वारा किये जा रहे जिले के किसानों के हित में कार्यों की सराहना की एवं केन्द्र को सुझाव दिया कि कृषकों की आय को दोगुना एवं किसानों की समस्याओं पर आधारित आकस्मिक कार्ययोजना तैयार कर योजनावद्व तरीके से किसानों में जागरूकता लाये। डाॅ. एस. बी. ताम्बी, अधिष्ठाता, आर. के. कृषि महाविद्यालय ने कहा कि किसानों को समन्वित कृषि प्रणाली के प्रति कृषि विज्ञान केन्द्र जागरूक करें। डाॅ. आर. श्रीवास्तव ने कहा कि केन्द्र मत्स्य पालन के प्रति किसानों में जागरूकता लाये।   कार्यक्रम में प्रगतिषील कृषक श्री गजराज सिंह, ग्राम कुलांष खुर्द ने जैविक प्रादर्षों का सजीव प्रदर्षन भी लगाया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं पधारे सदस्यों का आभार संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा व्यक्त किया गया। 

जादू नहीं विज्ञान है, समझना,समझाना आसान है विषय पर  एक दिवसीय विज्ञान मेला सम्पन्न

sehore news
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान अन्तर्गत जिला स्तरीय विज्ञान विज्ञान मेला शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर में आज सम्पन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी सीहोर ने बताया कि इस विज्ञान मेले में रसायन शास्त्र के विभिन्न प्रयोगो के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में प्रचलित अंधविश्वासों को वैज्ञानिक पद्धति के माध्यम से समझाया गया। रसायन शास्त्र के शिक्षक श्रीमति अरूणा शर्मा एवं श्री सत्यनारायण शर्मा द्वारा पानी में आग लगाना, नारियल में आग लगाना,नीबू से खून निकालना ,फोटोफ्रेम से भभूत निकालना,चमत्कार से रंग गायब करना आदि प्रायोग का प्रदर्शन एवं व्याख्या की गई। इस के साथ साथ प्रत्येक शा.हाईस्कूल के छात्रों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में विज्ञान के विभिन्न चमत्कारों का प्रदर्शन किया। किये गये प्रदर्शन में शासकीय हाईस्कूल टैगोर के सुनील लोधी एवं मोहित सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर शास.उमावि मुंगावली के छात्र प्रद्युन एवं शुभम रहे। तृतीय स्थान पर शास.कन्या मनूबेन उमावि की छात्राए कु.रीना वर्मा एवं विनीता सूर्यवंशी रही।विज्ञान नाटिका में शास.हाईस्कूल  ग्वालटोली के छात्राए प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर शास. कन्या कस्तूरबा की छात्राए  रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर.के.बांगरे प्राचार्य शा.उत्कृष्ट उमावि सीहोर एवं विशेष अतिथि श्री आर.आर.उईके ए.डी.पी.सी उपस्थित रहे। विज्ञान प्रभारी श्री दिनेश कुमार शर्मा ने विज्ञान प्रतिवेदन प्रस्तुत किया विज्ञान के लोक व्यापिकरण में यह विज्ञान मेला बहुत सफल रहा।

प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में भोपाल पहुचे एनएसयूआई कार्यकर्ता

sehore news
सीहोर/सीहोर जिला एनएसयूआई के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आज भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन में सेकड़ो की संख्या में भोपाल पहुचे | युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती और एनएसयुआई जिला अध्यक्ष आनंद कटारिया, प्रदेश सचिव पियूष मालवीय के नेतृत्व में कार्यकर्ता भोपाल में मंत्री संजय पाठक के इस्तीफे की मांग, शिक्षा के बाजारी करण के विरोध में और छात्र संघ चुनाव की प्रत्यक्ष प्रणाली की मांग को लेकर प्रदर्शन में भोपाल पहुचे | प्रदर्शन में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष आनंद कटारिया, एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय, प्रदेश सचिव सोशल मीडिया सेल मनीष कटारिया,  देवेन्द्र ठाकुर, शुभम कचनेरिया, प्रीतम ठाकुर, बिक्रम सुर्यवंशी, सोनू विश्वकर्मा,मनीष मेवाडा, युवा नेता मुस्तुफा अंजुम,  विशाल, अनुभव सिम्मी सेन, प्रणय शर्मा, कमलेश यादव, आदि कार्यकर्ता भोपाल पहुचे |


कोई टिप्पणी नहीं: