नौका हादसे की जांच के लिए सर्वदलीय समिति बनायें नीतीश : सुशील मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

नौका हादसे की जांच के लिए सर्वदलीय समिति बनायें नीतीश : सुशील मोदी

sushil-modi-demand-all-party-committe
पटना 16 जनवरी, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि नौका हादसे की जांच के लिए अधिकारियों की समिति दोषी अफसरों को बचाने के लिए बनायी गयी है, इसलिए घटना के जिम्मेदार लोगों को दंडित करने के लिए सर्वदलीय जांच समिति का गठन किया जाना चाहिए । श्री मोदी ने आज यहां कहा कि गंगा दियारा में नौका हादसे के 48 घंटे बाद भी राज्य सरकार ने एक भी अधिकारी के खिलाफ न प्राथमिकी दर्ज करायी, न किसी का तबादला किया और न ही किसी को निलंबित किया । उन्होंने कहा कि सरकार ने कार्रवाई का दिखावा करने के लिए बदनसीब नौका के मल्लाह और बंद पड़े मनोरंजन पार्क के संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है लेकिन अधिकारियों को छोड़ दिया है । भाजपा नेता ने कहा कि हादसे की जांच के लिए बनायी गयी अधिकारियों की जांच समिति भरोसेमंद नहीं है । यदि सरकार घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करना चाहती हैं, तो उसे किसी गांधीवादी नेता की अध्यक्षता में सर्वदलीय जांच समिति का गठन करना चाहिए। उन्होंने सवालिये लहजे में कहा कि क्या प्रशासन केवल उन्हीं कार्यक्रमों में मुस्तैदी दिखायेगा, जिनसे मुख्यमंत्री की राष्ट्रीय छवि चमकायी जाती है । श्री मोदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बतायें कि इससे पहले पटना के दशहरा उत्सव और छठ पूजा के दौरान हुए हादसों की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई और एसडीआरएफ की टीम को पेट्रोलिंग ड्यूटी के बजाय वीआईपी की खातिरदारी में क्यों लगाया गया था । भाजपा नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री यह भी बतायें कि एनडीआरएफ की टीम को नौका हादसे के दो घंटे बाद क्यों जानकारी दी गई और राज्य की एसडीआरएफ टीम के पास गोताखोर, सर्चलाइट और वॉकी-टॉकी जैसे साधन तक क्यों नहीं थे । उन्होंने कहा कि सरकार इन सवालों का जवाब देने के बजाये हादसे की जिम्मेदारी से बचने के बहाने खोज रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: