"टैलेंट के बाप" देश का सबसे बड़ा पार्शलिटी फ्री रियलिटी शो - लुनिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 21 जनवरी 2017

"टैलेंट के बाप" देश का सबसे बड़ा पार्शलिटी फ्री रियलिटी शो - लुनिया

talent-ka-baap-indore
इंदौर : अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग का पहला बैटल रियलिटी शो "टैलेंट के बाप" एक ऐसा शो है जिसमे किसी प्रकार से भ्रष्टाचारी या पार्शलिटी नही होगी. उक्त वाक्य अम्बाजी म्यूजिक प्रोडक्शन एवं सच्चा दोस्त मीडिया समूह के स्वामी अशोक लुनिया ने कही. श्री लुनिया के अनुसार देश भर में भ्रष्टाचार या पर्सनलिटी मुक्त बहुत कम क्षेत्र है और हमारे इस फिल्म उद्योग में भी भ्रष्टाचार ने पैर पसार रखा है किन्तु जहा कला की बात हो वह किसी प्रकार का भ्रष्टाचार सहन नही किया जायेगा, जहा एक तरफ नोट बंदी के बाद ऑनलाइन पैमेंट सिस्टम तैयार कर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी ने भ्रष्टाचारियों को मुहतोड़ जवाब दिया है तो क्या हमें कला के क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत मंच बना कर देश को रियल टैलेंट नही देना चाहिए. इस लिए आज "टैलेंट के बाप" देश के कोने-कोने से सोने की तरह खरा टैलेंट को बॉलीवुड को देने में अहम् भूमिका निभाएगा. श्री लुनिया के अनुसार इस अभियान में संगीतमार्तण्ड पदमविभूषण पंडित जसराज जी एवं लीजेंड तबला प्लेयर पंडित स्वपन चौधरी जी के आशीर्वाद के साथ सिंगिंग, डांसिंग एवं एक्टिंग जगत के आचार्य वरिष्ठ आदित्य नारायण बैनर्जी (राष्ट्र गौरव & ताल सम्राट, इंटरनेशनल तबला प्लेयर), पंडित रमेश नारायण (इंटरनेशनल सिंगर & म्यूजिक डायरेक्टर), पदमश्री पंडिता तृप्ति मुखर्जी (इंटरनेशनल सिंगर), श्रीमती मोम गांगुली (इंटरनेशनल डांसर & कोरियोग्राफर), पंडित रतनमोहन शर्मा (इंटरनेशनल सिंगर), पंडित दिलीप मुंगी (क्लासिकल सिंगर), श्रीमान प्रणब कुमार बिस्वास (प्लेबैक सिंगर), श्रीमान सौगत बैनर्जी (इंटरनेशनल सिंगर) श्रीमान देबासिश बासु (लेजेंडरी डांसर & कोरियोग्राफी ग्रुप आनंद शंकर नीतू शंकर), श्रीमान मनोज भारद्वाज (फिल्म मेकर डायरेक्टर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री), श्रीमान आरिफ खान (डायरेक्टर बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्रीज), श्रीमान वसीम अब्बास (सिनेमेटोग्राफर इन बॉलीवुड), श्रीमान अमिताभ सिंह चौहान (फिल्म प्रोड्यूसर & डायरेक्टर) का विशेष सहयोग है. तो वही श्री लुनिया ने बताया की आयोजक समिति के निर्माता - निर्देशक विनायक ए जैन लुनिया एवं इवेंट डिजाइनर शुभ सोनी "टैलेंट के बाप" में मुख्य भूमिका निभा रहे है. 

कोई टिप्पणी नहीं: