पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार :अनुप्रिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भाजपा गठबंधन की सरकार :अनुप्रिया

bjp-allinces-firm-mejority-government-anupriya
जौनपुर, 27 फरवरी, अपना दल (सोनेलाल ) की अध्यक्ष और केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। जिले की मछलीशहर(सु) विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मियाचक में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये श्रीमती पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पांच चरणों के चुनाव आज पूरे हो रहे हैं। पांचों चरणों में भाजपा की स्थिति बहुत मजबूत और अच्छी है। जैसे-जैसे और चरण पूरे होते जाएंगे वैसे वैसे भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनती नजर आएगी। श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस की नई बटालियन झलकारी बाई कोरी, अवंती बाई लोधी और सावित्री बाई फुले के नाम पर बनाई जाएगी। किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा और उनकी उपज का उचित मूल्य दिया जाएगा। प्रदेश में छह नए एम्स, 10 नए विश्व विद्यालय बनाये जाएंगे और पांच साल में 70 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा । सपा-कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि दोनों ही दल भ्रष्टाचार में लिप्त रहे है, इसी वजह से इनके शासनकाल में विकास नहीं हुआ। सरकार बनने पर प्रदेश में लेखपाल व सिपाहियो की भर्ती में हुई धांधली की जांच कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा व् सहयोगी दलों की सरकार बनेगी और भाजपा गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: