बसपा को वोट करना मतलब भाजपा की मजबूती : अखिलेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

बसपा को वोट करना मतलब भाजपा की मजबूती : अखिलेश

bsp-vote-mens-vote-to-bjp-said-akhilesh
देवरिया, 27 फरवरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को वोट करने का मतलब भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को मजबूती प्रदान करना है। श्री यादव ने आज यहां गौरीबाजार में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि बसपा को वोट किया जाता है तो यह मानकर चलना होगा कि इससे भाजपा मजबूत होगी। ‘बुआ’ जी हमेशा रक्षाबंधन लेकर भाजपा की कलाई में बांधने के लिये तैयार रहती हैं। बसपा की मेरी ‘बुआ’ ऐसी नेता हैं जो अपने जीते जी अपनी ही पत्थर की मूर्ति स्थापित कराकर इतिहास रची हैं। उन्होंने कहा कि वे विकास तथा रोजगार क्या देंगी जिनके राज में विकास का सारा पैसा मूर्तियों पर ही खर्च होता है। श्री यादव ने भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिर्फ ‘मन की बात’ करते हैं। अपने ढाई साल के कार्यकाल में कभी ‘काम की बात’ नहीं की। रेडियो पर ही मन की बात करने से विकास नहीं होता है बल्कि उसे हकीकत में बदलना होता है। श्री मोदी के नोटबंदी पर प्रहार करते हुये उन्होंने कहा कि आम आदमी को अपने ही धन के लिये लाईन में लगवा दिया। इस कारण सैकड़ों लोगों की जानें चली गई। लाईन में लगने से मरने वालों के परिजनों काे केन्द्र सरकार ने कोई मदद नहीं की लेकिन उनकी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता दी। कालेधन पर उन्होंने कहा कि रूपया काला-सफेद नहीं होता है। लेन देन काला-सफेद होता है। हम विकास की बात करते हैं, कब्रिस्तान एवं श्मशान की बात नहीं करते। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबन्धन की सरकार बननी तय है। 

कोई टिप्पणी नहीं: