मधुबनी : विधायक की कार से टक्कर के बाद सड़क पर दर्द से कराहता रहा युवक, विधायक ने नहीं की परवाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

मधुबनी : विधायक की कार से टक्कर के बाद सड़क पर दर्द से कराहता रहा युवक, विधायक ने नहीं की परवाह

mla-bisfi-made-accident-run-away
बिहार में मधुबनी जिला अंतर्गत कमलपुर (रहिका) के पास राष्ट्रीय जनता दल से बिस्फी के विधायक फ़ैयाज़ अहमद ने रविवार को एक बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। ठोकर लगने के बाद बाइक सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। ठोकर इतना जबरदस्त था की बाइक का सेफ्टी गार्ड बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। पीड़ित युवक का नाम हुकुमदेव यादव बताया जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक हुकुमदेव यादव अपने घर भदूली से ससुराल कमलपुर जा रहा था। उसी क्रम में कमलपुर से सिमरी के बीच में सेरबा टोल के पास बिस्फी के विधायक फैयाज अहमद की कार ने उक्त युवक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद घायल युवक सड़क पर गिर पड़ा। विधायक ने घायल हुकुमदेव यादव को सड़क पर तड़पता हुआ छोड़ आगे बढ़ गए। बताया जा रहा है कि विधायक फैयाज अहमद किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। उसी जल्दबाजी में उन्होंने रुकना मुनासिब नहीं समझा। आनन-फानन में घायल युवक को मधुबनी के हेरिटेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पैर की हड्डी टूटने के कारण प्लास्टर किया गया है। घायल युवक बार-बार अपना बयान बदल रहा था। उसी गांव के एक युवक ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि विधायक फैयाज अहमद के कई प्रतिनिधि यहां आये थे। जिसके बाद से घायल युवक बयान बदल रहा है। प्रत्यक्षदर्शी आस-पास के ग्रामीण आशंका जाहिर कर रहें है कि पार्टी के विधायक और कार्यकर्त्ता के द्वारा कुछ ना बोलने के लिए मानसिक दवाब बनाया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: