बिहार : मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ से अधिक की राशि जमा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मार्च 2017

बिहार : मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ से अधिक की राशि जमा

16-crores-in-cm-relief-fund
पटना 27 मार्च, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने आज विभिन्न निगमों की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में 16 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा करायी। विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में उप मुख्यमंत्री श्री यादव ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड और बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड की ओर से क्रमश: छह करोड़ और सात करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दिया। वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम और बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन निगम लिमिडेट की तरफ से क्रमश: दो करोड़ चालीस लाख और एक करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया है। श्री कुमार ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में राशि देने के लिए उप मुख्यमंत्री श्री यादव और शिक्षा मंत्री श्री चौधरी को धन्यवाद दिया। इस मौके पर विभिन्न विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
>

कोई टिप्पणी नहीं: