छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में रोजगार हो सकते हैं सृजित : रघुवर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 मार्च 2017

छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में रोजगार हो सकते हैं सृजित : रघुवर

small-industries-may-increase-job-raghubar-das
रांची 27 मार्च, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छोटे उद्योगों की महत्ता को रेखांकित करते हुए आज कहा कि छोटे-छोटे उद्योगों से भी बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। श्री दास ने झारखंड मंत्रालय में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न श्रेणियों में उद्यमियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार-2016 के तहत पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि उनकी सरकार राज्य में छोटे उद्योगों का जाल फैलाने पर काम कर रही है। लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लघु एवं मध्यम उद्योग बोर्ड का भी गठन किया जा रहा है, जो ऐसे उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करेगा। उन्होंने राज्य की महिलाओं को परिश्रमी और साहसी बताते हुए कहा कि सरकार महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान ने आठ श्रेणियों में पुरस्कार दिये। इनमें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम पुरस्कारों के तहत प्रिसीजन इंजीनियरिंग, मिकी वायर वर्क्स प्रा0 लि0, स्टील सिटी कम्प्टो एड्स प्रा0 लि0, माइक्रो मेटल क्राफ्ट, अलकास्ट, ज्योति सेरो रबर और अशोका फाउंड्री एंड इक्वीपमेंट प्रा0 लि0 जबकि सूक्ष्म उद्योग पुरस्कार के तहत हर हर गंगे इंडस्ट्रीज, ग्लोबल फाइबर टेक, डी0डी0एस0 इंटरप्राइजेज एवं लारी गारमेंट्स को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में उद्योग विभाग के सचिव सुनील कुमार बर्णवाल समेत बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित थे। 
>

कोई टिप्पणी नहीं: