विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 मार्च 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 मार्च

कलेक्टर द्वारा मनरेगा के कार्य का निरीक्षण 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज बुधवार को विदिशा विकासखण्ड के ग्राम सोंठिया में मनरेगा के तहत कराए जा रहे तालाब के जीर्णाेद्वार कार्य का मौके पर जायजा लिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने कार्य कर रही महिला मजदूरों से संवाद स्थापित कर मजदूरी भुगतान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। श्रीमती अनीता बाई और श्रीमती फूलबाई ने बताया कि उन्हें टास्क रेट 167 रूपए मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है। मजदूरी हर हफ्ते प्राप्त नही हो रही है। पिछले 15 दिनों की मजदूरी नही मिलने की जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री सुचारी ने संबंधित सबइंजीनियर को सख्त चेतावनी दी और एमबी को साथ लेकर नही आने पर असंतोष जाहिर करते हुए एमबी के साथ चेम्बर मेें उपस्थित होने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आरपी अहिरवार, तहसीलदार श्री संतोष बिटौलिया, जनपद सीईओ श्री एके जैन और स्थानीय सरपंच साथ मौजूद थे। 


vidisha newsजिला चिकित्सालय का निरीक्षण 

अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने आज जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। वार्डो में भर्ती मरीजों से उन्होंने संवाद स्थापित कर दी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ शेखर जालवणकर को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीज किसी भी प्रकार से परेशान ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। वार्डो में भर्ती मरीजों को शासन के मापदण्डों के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई जाए। 

औषधी भण्डार का निरीक्षण
अपर श्री एचपी वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में बनाए गए औषधी भण्डार का भी निरीक्षण किया। स्टाॅक पंजी में दर्ज दवा और वितरित दवाओं के अभिलेख का उनके द्वारा जायजा लिया गया।

एक प्रकरण में मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के एक प्रकरण में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि लटेरी तहसील के ग्राम झूकरजोगी के निवासी श्री हेमराज पुत्र फेरन सिंह राजपूत की शमशाबाद तिराहा के पास अज्ञात वाहन दुर्घटना में गंभीर घायल हो जाने पर घायल श्री हेमराज को साढे बारह हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है।

शिविर में 413 मरीजों का उपचार हुआ

आयुष विंग जिला चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें आयुर्वेद, यूनानी एवं होम्योपैथी चिकित्सा पद्वति से 413 मरीजों का निःशुल्क इलाज किया गया है और मरीजों की जांच व औषधी भी वितरित की गई है। जिला आयुष अधिकारी श्री नरेश कुमार सक्सेना ने बताया कि मंगलवार की प्रातः आठ बजे से शुरू हुआ मेगा स्वास्थ्य शिविर में 209 पुरूष, 156 महिला एवं 29 बालक तथा 19 बालिकाओं का इलाज किया गया है। पद्वतिवार किए गए इलाज अनुसार आयुर्वेद के 294, यूनानी 54 और होम्योपैथी के 65 मरीज शामिल है।

कैंसर निदान षिविर 5 मार्च को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 5 मार्च रविवार को सुबह11 बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खाॅंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन या बदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती हो एंव थायराड की षिकायत हो। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: