बरखा सिंह ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा हटाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अप्रैल 2017

बरखा सिंह ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने कहा हटाया गया

barkha-singh-resigns-congress-sats-she-was-removed
नयी दिल्ली, 20 अप्रैल, दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन पर बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए आज अपराह्ण पद से इस्तीफा देने की घोषणा की लेकिन शाम को अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की ओर से कहा गया की उन्हें पद से हटा दिया गया है। सुश्री सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि उनके साथ एक साल पहले बदतमीजी की गयी थी। उनका आरोप था कि श्री माकन ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया और उन्होंने इसकी शिकायत की, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली प्रदेश महिला कांगेेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रही हैं लेकिन कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी। बाद में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष शोभा ओझा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि श्रीमती सिंह को दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है, लेकिन उन्होंने इसका कोई कारण नहीं बताया। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रहीं सुश्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अब बहुत फर्क है। एक साल से वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने का प्रयास कर रही हैं लेकिन आज तक मुलाकात का समय नहीं मिला है। कांग्रेस को अलग विचारधारा की पार्टी बताते हुए सुश्री सिंह ने कहा कि इसलिये वह कांग्रेस नहीं छोड़ेंगी। कांग्रेस नेतृत्व कमजोर है, इस बात को पार्टी का हर छोटा बड़ा नेता कहता है पर किसी की सामने आकर बोलने की हिम्मत नहीं है। गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता और शीला सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली ने भी मंगलवार को कांग्र्रेस नेतृत्व पर नगर निगम चुनावों में टिकटों की बिक्री का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गये थे। सुश्री सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिये महिलाओं को पर्याप्त मात्रा में टिकट नहीं दिये गये। इसकी शिकायत श्री गांधी से भी की गयी थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी । उन्होंने कहा, “ बहुत दु:खी होकर मुझे यह कहना पड़ रहा है कि श्री गांधी और श्री माकन की अगुवाई में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के मसले पर केवल वोट बटोरने के लिये बात की जाती है। श्री माकन ने न केवल मेरे साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि महिला कांग्रेस की कई अन्य पदाधिकारियों के साथ भी ऐसा बर्ताव किया। यह बात जब श्री गांधी के संज्ञान में लायी गयी तो उसे अनदेखा कर दिया गया।”

कोई टिप्पणी नहीं: