भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अप्रैल 2017

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आरंभ

bjp-national-executive-start
भुवनेश्वर 15 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज पूर्वाह्न यहां शुरू हो गयी। भुवनेश्वर के जनता मैदान में बनाये गये विशाल पंडाल में सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने दीपप्रज्ज्वलित करके बैठक का शुभारंभ किया। इस बैठक में केन्द्र सरकार में पार्टी के मंत्री, पार्टी के उपाध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री एवं अन्य कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी भाग लेंगे। वह आज अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे यहां पहुँचेंगे। उनके अभूतपूर्व स्वागत की इंतजाम किया गया। करीब दस हज़ार मोटरसाइकिलों का काफिला प्रधानमंत्री के स्वागत में चलेगा। शहर को इस मेगा शो के लिये दुल्हन की तरह सजाया गया है। सूत्रों ने बताया कि श्री शाह ने कल महासचिवों की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के एजेंडा को अंतिम रूप दिया। कार्यकारिणी की बैठक में तीन प्रस्ताव लाये जाने की संभावना है जो राजनीतिक, आर्थिक एवं सामयिक प्रस्ताव हो सकते हैं। राजनीतिक प्रस्ताव हाल में संपन्न चुनावों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर आधारित होगा वहीं आर्थिक प्रस्ताव नकदी रहित लेनदेन और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) पर केन्द्रित होगा। सामयिक प्रस्ताव में गरीब कल्याण कार्यक्रम पर फोकस होने की संभावना है। ओडिया नववर्ष ‘पण संक्रान्ति’ के मौके पर होने जा रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहले दिन ही ओड़िशा को रखा गया है। यहां की 147 विधानसभा सीटों के समीकरणों पर चर्चा होगी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में देशभर की जिन 125 सीटों पर भाजपा को हार मिली है, उसमें कौन सी सीट किन कारणों से हारे उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसमें वह सीटें खासतौर पर केन्द्रित रहने वाली हैं, जहां भाजपा जीतती रही है और पिछला चुनाव हार गई। समझा जाता है कि प्रमुख सीटों में हार का कारणों को जानने के बाद केन्द्रीय नेतृत्व ऐसी हर सीट पर हार की जवाबदेही भी तय करेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: