वीवीपैट खरीद की मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

वीवीपैट खरीद की मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

cabinet-approves-vvpat-procurement
नयी दिल्ली 19 अप्रैल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने चुनाव में इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ लगने वाली वोटर वेरिफियएबल पेपर ऑडिट ट्रायल सिस्टम ( वीवीपैट) की खरीद को आज मंजूरी दे दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी । चुनाव आयोग ने सरकार से वीवीपैट की खरीद के लिए धन जारी करने का अनुरोध किया था । गौरतलब है कि पिछले दिनों पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद विपक्षी दलों ने ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की थी और भविष्य में चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की थी। कांग्रेस ने इसी सप्ताह कहा था कि सरकार को वीवीपैट के लिए चुनाव आयोग द्वारा मांगी गयी राशि तुरंत जारी करनी चाहिए और जब तक सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट नहीं लग जाते तब तक चुनाव के लिए बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जाना चाहिए । ईवीएम के साथ वीवीपैट पर कांग्रेस के रुख का समर्थन आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस ने भी किया है । केंद्रीय मंत्रिमंडल का यह फैसला देश में चुनाव सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । वीवीपैट की खरीद से देश में भविष्य में लोकसभा आैर विधानसभा चुनावों में इनका इस्तेमाल सुनिश्चित हो सकेगा। वीवीपैट के माध्यम से मतदाता को यह पता चल सकेगा कि उसका वोट उसी उम्मीदवार को गया है या नहीं, जिसके लिए उसने ईवीएम का बटन दबाया था।

कोई टिप्पणी नहीं: