मोदी की नीति बांटो और राज करो की : दिग्विजय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

मोदी की नीति बांटो और राज करो की : दिग्विजय

devide-rule-modi-policy-digvijay-singh
हुब्बली, 18 अप्रैल, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सत्ता में आये हैं तब से बांटों और राज करो की नीति पर काम कर रहे हैं। श्री सिंह ने यहा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि श्री मोदी हिन्दुओं और मुसलमानों के बीच तनाव उत्पन्न कर रहे हैं जिससे देश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से देश में कोई प्रत्यक्ष परिणाम सामने नहीं आया है। काले धन को उजागर करने का या इसे विदेशों से भारत वापस लाने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ है। दूसरी तरफ काले धन के कारोबार में वृद्धि हुई है लेकिन प्रधानमंत्री अपनी विफलताओं से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: