दिनाकरन पर रिश्वत के अारोप में प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

दिनाकरन पर रिश्वत के अारोप में प्राथमिकी दर्ज

dinakaran-refutes-bribe-charge-alleges-conspiracy-to-destroy-party
नयी दिल्ली /चेन्नई, 17 अप्रैल, दिल्ली पुलिस ने अन्नाद्रमुक (अम्मा) की महासचिव वी के शशिकला के भतीजे एवं पार्टी के उप महासचिव टी टी वी दिनाकरन पर रिश्वत के मामले में आज प्राथमिकी दर्ज की। श्री दिनाकरन पर पार्टी का चुनाव चिह्न पाने के लिए एक बिचौलिए से 60 करोड़ रुपये का सौदा करने का अारोप है। पुलिस ने बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को एक करोड़ 30 लाख रुपये के साथ दिल्ली के एक होटल से गिरफ्तार किया है। इस बीच, श्री दिनाकरन ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी चंद्रशेखर को नहीं जानते हैं और न ही उन्होंने पार्टी चिह्न (दो पत्ते)को पाने के लिए किसी को पैसा दिया है। श्री दिनाकरन पार्टी महासचिव से मुलाकात करने के लिए बेंगलुरु रवाना होने से पहले चेन्नई में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यह पूछे जाने पर कि दिल्ली पुलिस ने सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार करके बड़ी रकम जब्त की है जिसे उन्होंने पार्टी के चुनाव चिह्न को पार्टी के पास बने रहने के लिए कथित रूप से उसे दी थी, उन्होंने कहा “ मैं किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता हूं। यह पार्टी के खिलाफ किसी का षड़यंत्र है।” सूत्रों के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर ने श्री दिनाकरन से कहा था कि उसकी चुनाव आयोग में अच्छी पहुंच है और वह अन्नाद्रमुक (अम्मा) को उसका चुनाव चिह्न दिला देगा। इस काम के लिए दोनों के बीच 60 करोड़ रुपये का सौदा हुआ। जिसमें से एक करोड़ 30 लाख के साथ सुकेश पकड़ा गया। पूछताछ में सुकेश ने कहा कि ये पैसा दिनाकरन का है।

कोई टिप्पणी नहीं: