झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अप्रैल

नगर  में  जिर्णषीर्ण सुविधाघरों का होगा कायाकल्प-नवीन सुविधाघरों का होगा निर्माण
  • मुक्तिधामों के लिये बनेगें शेड, सीसीरोड की दी जारही सौगाते, 20 स्थानों पर लगाई गई प्याउ

jhabua news
झाबुआ । नगर के विभिन्न क्षेत्रों में  प्रसाधनो एवं सार्वजनिक मुत्रालयों की कमी को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया का ध्यान काफी अरसे था और नगर के विभिन्न वार्डो मे ंमहिला एवं पुरूषों के लिये मूत्रालयों एवं सुविधाघरों  की इस समस्या को त्वरित हल करने के लिये नगरपालिका अध्यक्ष एवं परिषद ने गंभीरता से इसे निराकृत करने का संकल्प लेकर नगर के विभिन्न वार्डो में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, विजय चैहान,श्रीमती बंसती बारिया, भूपेश सिंगोड, पार्षद सईदुल्लाखान, नंदलाल रेड्डी, मुकेश अजनार, बंसती बारिया, संजय डाबी, अजय गणावा, आदर्श चैहान आदि ने भ्रमण करके नगर के सभी वार्डो में सुविधाघरों एवं मूत्रालयों के निर्माण एवं दुरूस्ती योग्य सुविधाघरों को प्राथमिकता के आधार पर दुरूस्त करके उसे उपयोगी बनाने के लिये भ्रमण कर के नगर में 10 स्थानों पर प्राथमिकता के आधार पर सुविधाघरों को निर्मित करने के लिये चिन्हीत किया और आगामी सात आठ दिनों में इनके निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जावेगा । प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने बताया कि नगरपालिका परिषद ने अध्यक्ष धनसिंह बारिया के नेतृत्व में नगर के विभिन्न वार्डोकी मूलभूत समस्याओ ं के निराकरण के लिये तेजी से कदम उठा कर जन आकांक्षाओं को अमली जामा पहिनाने का काम किया है  और झाबुआ नगर का तेजी से विकास होना ही इस बात का प्रमाण है कि नगरपालिका ने जनज न की भावनाओ ं को सम्मान देते हुए समस्याओं को तेजी से हल करने में कोई कसर बाकी नही रखी है । नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भ्रमण के दौरान नगर में जिर्णशीर्ण हो चुके ऐसे सुविधाघरों एवं क्षतिग्रस्त सुविधाघरो को तत्काल तोड कर नवनिर्माण करवाया जारहा है । तथा दुरूस्ती योग्य सुविधाघरों को  तत्काल जन सुविधा के लिये दुरूस्त करवाने का काम हाथ मे लिया गया है । श्री बारिया ने बताया कि  चिन्हित स्थानों में एम टू के सामने वैकल्पिक मार्ग पर 1 सुविधाघर का निर्माण, राजगढ नाके पर गरबा मैदान के निकट 2 स्थानो  पर, किशनपुरी में 1 स्थान पर, थांदला गेट पर 1 नवीन सुविधाघर, भगतसिंह मार्ग पर 1 नवीन सुविधाघर, रघुनंदन काम्पलेक्स मे एक नवीन सुविधाघर, हंसा होटल के सामने एक एक नवीन सुविधाघर, सज्जररोड बायपास मार्ग पर 1 नवीन सुविधाघर, होटल अशोका के सामने एक नवीन सुविधाघर, के अलावा महिलाओं के लिये विशेष निर्माण कार्य, उदयपुरिया कल्याणपुरा पहूंचमार्ग पर एक नवीन सुविधाघर बनाने का कार्य तत्काल हाथ मे लिया जाकर इसे समयावधि में ही पूरा करके जन सुविधा के लिये कार्य करने का संकल्प साकार किया जारहा है । श्री बारिया ने बताया कि इसी तरह नगर के वार्ड 12 में नाली निर्माण वार्ड 4 मे सीसी रोड, वार्ड क्रमांक 1,3,16 13मे ंश्मशानघाट में 6-6 लाख की लागत से शेड निर्माण एवं सीसीरोड के निर्माण के कार्य को भी प्राथमिकता से शुरू किया जारहा है । श्री बारिया के अनुसारमहाकांल मुक्तिधाम के लिये शेड निर्माण सीसी रोड के अलावा माधोपुरा मुक्तिधाम के जिर्णोद्धार के लिये टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाचुकी है तथा एक सप्ताह के अन्दर करीब 50 लाख की लागत से अधिक की राशि से कार्य शुरू हो जावेगा ।  वही मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान के लिये  सीसी रोड एवं कनवर्ट पुलिया का निर्माण कार्य भी किया जावेगा । श्री बारिया ने बताया कि नगर में ग्रिष्मकाल को देखते हुए नगरपालिका द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में 20 विभिन्न स्थानों पर जन सुविधा को देखते हुए नगरपालिका परिषद की ओर से सार्वजनिक प्याउ भी स्थापित की जारही है । इस तरह नगरपालिका झाबुआ द्वारा नगर के विकास एवं जन सुविधाओं को जन आंकांक्षाओं के अनुरूप  विकास के लिये काम किये जाकर नगर को एक आदर्श नगर बनाये जाने में कोई कोर कसर बाकी नही रखी जावेगी ।


’ झाबुआ के स्ट्रांेगमेन का इंदौर में सम्मान’’

झाबुआ । दिनांक 16.04.2017 को म0प्र0 स्ट्रांेगमेन एसोषियसन एवं श्रीराम स्पोर्टस ग्रुप इंदोर द्वारा स्ट्रांेगमेन इण्डिया लीग चैम्पियनषीप का आयोजन इंदौर म0प्र0 में किया गया । जिसमें म0प्र0 के लगभग एक सौ दस खिलाडियों द्वारा भाग लिया गया । विभिन्न भारवर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा अपना अपना प्रदर्षन किया गया । स्ट्रांेगमेन खेल विदेषों में बहुत प्रचलित है व भारत में दूसरी बार उक्त प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में हुआ जिसमें झाबुआ के श्री सुषील वाजपेयी द्वारा प्रथम बार उक्त स्ट्रांेगमेन चैम्पियनषीप में हिस्सा लिया । श्री वाजपेयी जिन्होंने कि झाबुआ जिले में कुष्ती को नई ऊंचाईया दी व बांॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग जैसे आयरन खेलों में झाबुआ का प्रतिनिधित्व किया एवं निरंतर इन खेलो हेतु खिलाडी तैयार कर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान स्थापित कर जिले का नाम रोषन किया है । स्ट्रांेगमेन खेल में डम्बल प्रेस, कार लिफ्ट, टायर फिलीप, फारमर वाक, जैसे भारी मेहनत के साथ शक्ति परीक्षण देना होता है । स्ट्रांेगमेन खेल मंे श्री सुषील वाजपेयी द्वारा अपने उत्कृष्ट प्रदर्षन के द्वारा अपना नाम स्थापित कर लिया है । म0प्र0 स्ट्रांेगमेन एसोषियसन एवं श्रीराम स्पोर्टस ग्रुप इंदोर द्वारा श्री स्ट्रांेगमेन खेल मंे उत्कृष्ट प्रदर्षन किये जाने पर श्री सुषील वाजपेयी का सम्मान किया गया । इस सम्मान पर जय बजरंग व्यायाम शाला झाबुआ के श्री दिनेषजी सक्सेना, श्री प्रकाषजी चैहान, श्री मनीष व्यास, श्री नारायणसिंह जी ठाकुर, श्री ललितजी शर्मा , श्री मोहन दादा माहेष्वरी , श्री राजेद्रजी यादव, श्री नीरज राठौर, श्री उमंग सक्सेना, श्री चंदू खलीफा , श्री किषोर खलीफा, श्री सौरभ सोनी, श्री राजीव शुक्ला एवं श्री धन्नाजी रविदास द्वारा बधाई दी गई । श्री वाजपेयी द्वारा बताया गया कि स्ट्रांेगमेन खेल अत्यंत रोचक होकर उसमंे खिलाडी की पूर्ण शक्ति का परीक्षण होता है एवं जय बजरंग व्यायाम शाला में कुष्ती ,बांॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग के साथ स्ट्रांेगमेन स्पर्धा हेतु भी खिलाडी तैयार किये जायेगे । व्यायाम शाला वर्षो से सेवा ओर संस्कार के सिद्धांत पर युवाओं को व्यायाम और खेलो के प्रति प्रेरित करती रही है एवं निःषुल्क सेवाएं अनवरत प्रदान की जा रही है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर है । उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के चंदर पहलवान एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

 योजना की सूची का वाचन अवश्य करे ...कलेक्टर
     
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है जिससे हेण्डपंपो मे पानी नही आ पा रहा है। इस कारण सभी लोग परेशान है, जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कुपोषित बच्चो के माता पिता को मनरेगा योजना के काम तत्काल प्रारंभ उपलब्ध करवाने के निर्देश रोजगार सहायक ,सीईओ जनपद एवं एसडीएम को दिये।  भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने निर्देश दिये कि ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें। सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

कृषि संसद मे किसानो से हुई फसल की बात
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद के तीसरे दिन आज 20 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम दुधी उमरकोट, छापरी काली,भुराडाबरा, कलमोडा, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम सेमलपाडा आमलीपठार, बिजलपुर, अन्तरवेलिया, मसुरिया, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम रेतालुजां, कुशलपुरा, पुवाला, मातासुला में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चैखवाडा, गुवाली, रम्भापुर, हत्यादेली में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम कसारपुरा, घुघरी, माण्डन, कालीघाटी, में, थांदला ब्लाक के ग्राम छायन, काकनवानी, मानपुर,में कृषि संसद का आयोजन किया गया। कृषि संसद मंे किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी गई।

महिला संसद मे महिलाओं का स्वास्थ परीक्षण हुआ एवं बच्चो का वजन लिया गया
आज 20 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, डोकरवानी, भुतेडी, सागीया में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा नवीन, जुलवानिया, नरवलिया एवं नवागंाव में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भांडाखेडा, समोई, मोरडूंडिया, धामनीनाना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम मदरानी, पीपलखुटा, सजेली सूरजी मोगजी साथ, अगराल में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम घघ्ुारी,दुलाखेडी, गोदडिया, मठमठ, जामली में, थांदला ब्लाक के ग्राम छापरी, डुंगरीपाडा, खान्दन, खोखंरखादन में महिला संसद का आयोजन किया गया। संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं महिलाओ का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाईया प्रदान की गई। किशोरी बालिकाओ को लालिमा अभियान अंतर्गत आयरन की गोलियो का वितरण किया गया,गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूची बद्ध किया गया। एवं ग्रामीण बच्चो का वजन लेकर सूची बद्ध किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आवश्यक दवाईयां भी वितरित की गई। संसद के तीसरे दिन 21 अप्रैल को उक्त ग्रामो में कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

ग्राम संसद मे बनी ग्रामीण विकास की योजना
आज 20 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम झीरी, खेडा, धाधंलपुरा बडा एवं रजला, में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम बिसोली, गुन्दीपाडा, ढेबरबडी, नल्दीछोटी,  में, रानापुर ब्लाक के ग्राम सुरडिया, छागोला, माछलीया झीर, धामनीचमना में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम चरेल, ढाढनिया, छोटा घोसलिया, नौगावा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम अमरगढ, रूणजी, छोटा बोलासा में, थांदला ब्लाक के ग्राम हरिनगर, पांचखोरिया, उदयपुरिया, खजुरी मे संसद का आयोजन किया गया। उक्त ग्रामो में निरतंर 3 दिवस 20 से 22 अप्रैल तक ग्राम संसद का आयोजन किया जायेगा। पहले दिन 20 अप्रैल को ग्राम संसद में ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की गई एवं पात्र हितग्राहियो को सूची बद्ध किया गया। दूसरे दिन 21 अप्रैल को ग्राम संसद में महिलाओं से संबंधी योजनाओं के बारे में चर्चा की जायेगी एवं महिला स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन किया जायेगा। गंभीर बिमारी से पीडित महिलाओ को सूचीबद्ध किया जायेगा। संसद के तीसरे दिन 22 अप्रैल को कृषि संसद का आयोजन कर किसानो को कृषि संबधी जानकारी दी जायेगी।

21 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
ं 21 अप्रैल को रामा ब्लाक के ग्राम पालेडी, मुण्डत,कोकावद, मुहडीपाडा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गोपालपुरा, मानपुरा, गेहलरछोटी एवं मिण्डल में, रानापुर ब्लाक के ग्राम बुधाशाला, खेडा, अंधरवाड, चुई, ढोल्यावाड  में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम ढेबर, बेडावली, सजेलीनान्यासाथ, छायन में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रूपगढ, रायपुरिया, बोलासा, झकनावदा में, थांदला ब्लाक के ग्राम मियाटी, जुलवानिया छोटा, मुन्जाल, देवीगढ में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

कृषि क्रांति रथ का गाॅव-गाॅव मे अनाज से हुआ स्वागत

झाबुआ । कृषि महोत्सव का आयोजन जिले में 2 मई तक किया जाएगा। इस दौरान हर विकास खण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ गाॅव-गाॅव धूमकर किसानो को कृषि आय को दो गुना करने के लिए तकनीकी सलाह दे रहे है। कृषि क्रांति रथ का गाॅव-गाॅव मे अनाज से स्वागत किया जा रहा है। स्वागत मे प्राप्त अनाज आंगनबाडी केन्द्रो मे पोषण आहार के लिए आंगनबाडी कार्यकर्ता को प्रदान किया गया। झाबुआ ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को अंतरवेलिया, मसूरिया, आमलीपठार, बिजलपुर में रथो ने भ्रमण किया। 21 अप्रैल को नवागांव, नरवालिया, नवापाडा नवीन, जुलवानिया, 22 अप्रैल को ढेकलबडी, नल्दीछोटी, बिसौली, गुंदीपाडा में, 23 अप्रैल को गेहलर छोटी, मिण्डल, गोपालपुरा, मानपुरा में, 24 अप्रैल को कोटडा, भीमफलिया, झायडा, बरखेडा एवं हडमतिया में, 25 अप्रैल को बलवन, खेडी, बरोड, पिलियाखदान में, 26 अप्रैल को बावडीबडी, गोलाछोटी, देवझिरी पण्डा एवं माकनकुई में, 27 अप्रैल को पिपलीपाडा, फूलधावडी, उमरी एवं बामसेमलिया एवं सजवानीछोटी में, 28 अप्रैल को ढेकलछोटी, आम्बााखोदरा, कुशलपुरा, मोहनपुरा में, 29 अप्रैल को कालापीपल, कुण्डला, उमरिया वैजत्री एवं तलावली में, 30 अप्रैल को भोयरा, पिटोलबडी, फुटिया एवं चारोलीपाडा में, 1 मई को कांकरादरा, आमलीफलिया, गडवाडा एवं सेमलिया बडा में एवं 2 मई को डूमपाडा, कालाखूंट, पिपलिया पारा रोड एवं परवट में रथ भ्रमण करगे । रामा ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को दुधी उमरकोट, छापरी कालीदेवी, भूराडाबरा, कलमोडा में रथो का भ्रमण हुआ। 21 अप्रैल को गोपालपुरा, डोकरवानी, भूतेडी,सागीया मे , 22 अप्रैल को झिरी,खेडा, धांधलपुरा बडा, रजला में, 23 अप्रैल को पालेडी, मुण्डत, कोकावद, महुडीपाडा में, 24 अप्रैल को साड, पाडलधाटी, नवापाडा, रोटला, सीलखोदरा में, 25 अप्रैल को सदावा, काकडकुआ, खरडूबडी, वागलावाट भूरिया में, 26 अप्रैल को उमरकोट, रसोडी, छापरी रजला एव झुमका में, 27 अप्रैल को दूधी खेडा, बोचका, पीथनपुर, दोलतपुरा में, 28 अप्रैल को धमोई, देवली बलोला में, 29 अप्रैल को चुडेली, रेहन्दा में, 30 अप्रैल को आम्बा पीथनपुर, गुलाबपुरा में, 1 मई को ढोचका, नरसिंहपुरा में एवं 2 मई को छापरी रणवास, रातीमाली में रथ भ्रमण करगे। रानापुर ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को रेंतालुंजा, मातासुला, कुशलपुरा, पुवाला में रथो ने भ्रमण किया। 21 अप्रैल को धामनी नाना, भाण्डाखेडा, समोई, मोरडूण्डिया, 22 अप्रैल को सुरडिया, धामनी चमना, माछलिया झीर, छागोला में, 23 अप्रैल को चुई, बुंधाशाला, खेडा अंधारवड, ढोल्यावाड में, 24 अप्रैल को गलती, कालापान, डिग्गी, सरदापुरा में, 25 अप्रैल को दोतड, भूतबयडा, सनोड, अगेरा में, 26 अप्रैल को उबेराव, गवसर, छापरखण्डा, भूतखेडी में, 27 अप्रैल को भूरीमाटी, भौरकुण्डिया में, 28 अप्रैल को मोहनपुरा भुरका में, 29 अप्रैल को खडकुई में, 30 अप्रैल को वागलावाट मोह में, 1 मई को भोडली में एवं 2 मई को वगई बडी में रथ भ्रमण करगे।  पेटलावद ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को घुधरी, केशरपुरा, कालीघाटी, माडन में, रथो का भ्रमण हुआ। 21 अप्रैल को दुलाखेडी, गोदडीया, मठमठ, जामली में, 22 अप्रैल को अमरगढ, रूणजी, देवली, छोटाबोलासा में, 23 अप्रैल को रायपुरिया,रूपगढ, बोलासा, झकनावदा में, 24 अप्रैल को अलस्याखेडी, उन्नई, सेमलिया, पिठडी में, 25 अप्रैल को झोसर असालिया, बडीदेहण्डी, बैकल्दा, बखतपुरा, रताम्बा में, 26 अप्रैल को गोपालपुरा, मातापाडा, गुणावद, रामपुरिया, बोडायता, महुडीपाडा कला, घोलीखाली में, 27 अप्रैल को रामगढ, मुलथानिया, मोईवागली, कुडवास, पाॅचपिपला, भैरूपाडा में, 28 अप्रैल को नाहरपुरा, मोहनकोट, हनुमंत्या, हमीरगढ, कोटडा, टोडी में, 29 अप्रैल को पारेवा, कोदली, टेमरिया, बैगनबर्डी,सलुनियाबडा, मोकमपुरा में, 30 अप्रैल को गामडी, बाछीखेडा, बैडदा, अन्नतखेडी, तारखेडी,बनी में, 1 मई को झावलिया, खोरीया, सामली, कुम्भाखेडी में एवं 2 मई को करडावद, कांजबी, कसराखदान, धतुरिया में रथ भ्रमण करगे। थांदला ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को काकनवानी, छायन, मानपुर, सेमलपाडा, में, रथो का भ्रमण हुआ। 21 अप्रैल को छापरी, डुंगरीपाडा, खांदन, खांेखर खांदन में, 22 अप्रैल को पांच खेरिया, हरीनगर, उदयपुरीया, खजुरी में, 23 अप्रैल को छोटा जुलवानीया, मियाटी, मुॅजाल, देवगढ में, 24 अप्रैल को टिमरवानी, बडा जुलवानिया, खवासा, छोटी धामनी  में, 25 अप्रैल को कलदेला, नवापाडा कस्बा, सेमलिया चैनपुरी, चापानेर, रन्नी में, 26 अप्रैल को झोसली, हेडावा, मछलईमाता, नारेला, रतनाली, बडी धामनी में, 27 अप्रैल को भीमकुण्ड, पाटेडी, धूमडीया में, 28 अप्रैल को मोरझिरी, थेथम, कोटडा, भैरूगढ, मकोडिया में, 29 अप्रैल को देवका, आमली, बोरडी, नरसिंगपाडा, नाहरपुरा में, 30 अप्रैल को दौलतपुरा, गोरियाखांदन, वालाखोरी, कुकडीपाडा,  भामल में, 1 मई को सुजापुरा, नौगावा नगला, परवाडा में एवं 2 मई को सागवा, तलावडा, सेमलिया नारेला में रथ भ्रमण करगे। मेघनगर ब्लाक मे आज 20 अप्रैल को गुवाली, चैखवाडा, रम्भापुर, हत्यादेली में, रथो ने भ्रमण किया। 21 अप्रैल को मदरानी, पीपलखुटा, अगराल, सजेलीसुरजी मोगजी साथ मे, 22 अप्रैल को ढाढनिया, चरेल, नौगांवा, छोटा घोसलिया में, 23 अप्रैल को ढेबर, बेडावली, सजेली नानीया साथ, छायन में, 24 अप्रैल को ओचका, वडलीपाडा, देदला, चैनपुरा में, 25 अप्रैल को तलाई, फुटतलाब, शिवगढ, सजेली तेजाजी भीमजी साथ में, 26 अप्रैल को उमरादरा, फुलेडी, सजेली मालजी साथ, बावडी फारेस्ट में, 27 अप्रैल को गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, 28 अप्रैल को कडवापाडा, खालखण्डवी में, 29 अप्रैल को जामनीया, माण्डली, मालखण्डवी, झापादरा में, 30 अप्रैल को कचलदारा, खच्चरटोडी, ईटावा, पचंपिपलीया में, 1 मई को पिपलोदाबडा, नागनवाट बडी, जामदा, गोपालपुरा में एवं 2 मई को रामपुरा, तांदलादरा, राजपुरा एवं देवीगढ में रथ भ्रमण कर किसानो को खेती संबंधी तकनीकी जानकारी देगे।


जिले मे अब तक 218271.50 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 313855115.00 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 15 मार्च से खरीदी प्रारंभ की गई है। जिले में 19 अप्रैल तक 218271.50 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1625 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 31385511.00 रूपये का भुगतान किया गया।

किसानो को भुगतान अधिकतम 7 दिवस में
समर्थन मूल्य रू. 1625 प्रति क्ंिवटल के मान से किसानो को उपार्जित मात्रा पर देय राशि की कम्प्यूटराईज प्रिंटेट रसीद उपार्जन करने वाली संस्था द्वारा प्रदान की जाती है, जिसमें किसान का नाम, बैंक खाता क्रमांक तथा भुगतान योग्य राशि का विवरण होता है एवं इस रसीद पर उपार्जन संस्था के प्रभारी द्वारा हस्ताक्षर किये जाते है।
किसानो को उनके खाते में उपार्जित गेहूॅ की राशि जमा करने हेतु उपार्जन संस्था द्वारा किसानो के नाम की सूची, बैंक का नाम बैंक खाता क्र. भुगतान योग्य राशि का विवरण एवं संस्था का चेक/डीडी के साथ संबंधित सहकारी बैंक की शाखा में भेजी जाती है, यदि किसी किसान का खाता सहकारी बैंक में न हो तो संबंधित बैंक को भुगतान हेतु डीडी भेजा जाएगा। जिन सहकारी बैंको में कोर बैकिंग सुविधा उपलब्ध है उनके किसानो का भुगतान आरटीजीएस के माध्यम से किया जाएगा। उपार्जन करने वाली संस्था एवं महाप्रबंधक, जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक सुनिश्चत करेगे कि किसानो के बैंक खाता में राशि अधिकतम 7 दिवस में जमा कर दी जाए।

किसान समस्या 181 पर बताये
प्रदेश के कृषकों द्वारा गेहूॅ उपार्जन से संबंधित अपनी समस्याएं राज्य सरकार के टोल फ्री नम्बर हेल्पलाईन नम्बर 181 पर कर सकेगे। हेल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायत/समस्याओं का निराकरण कराने का दायित्व जिला आपूर्ति नियंत्रक/अधिकारी का होगा। ऐसी समस्या जिनका समाधान शासन स्तर पर किया जाना हो, उनके बारे में प्रतिवेदन संचालनालय खाद्य के ई.मेल कपतविवक/उचण्दपबण्पद  पर भेजा जाएगा।

ग्राम  बेडदा  के आगजनी मे घायल को आर्थिक सहायता स्वीकृत
     
झाबुआ । ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद में हुई आगजनी की घटना में घायल राहुल पिता राकेश निवासी ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद को अतिसंकटापन्न स्थिति मे 2 लाख र्की आिर्थक सहायत स्वीकृत की गई है।

वित्त विकास निगम उपाध्यक्ष 22 अप्रैल को जिले के भ्रमण पर

झाबुआ । श्री भुजवलंिसह अहिरवार उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त ) म,प्र, राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल 22 अप्रैल को झाबुआ जिले के भ्रमण पर रहेगे।

बंदुक व तलवार से की हत्या 
        
झाबुआ । फरियादी वरसिंह पिता नाथू भुरिया उम्र 33 वर्ष निवासी भूतेडी ने बताया कि आरोपी धन्ना पिता थावरिया व अन्य-32 आरोपीगण निवासी भूतेडी ने एकमत होकर पुरानी जमींन विवाद को लेकर एवं 08 वर्ष पूर्व हरिसिंह को मार दिया था इसी बात को लेकर लटठ, तलवार, बंदूक से हमला किया जिसमें बाथु पिता पांगला भूरिया उम्र 55 साल को बंदूक व तलवार से बायी आंख के उपर, हाथ व कलाई पर चोंट पहुचा कर हत्या कर दी व बिच बचाव में 1. धनसिंह पिता थावरिया भूरिया 42 साल 2. सुरेश पिता धनसिंह भूरिया 20 साल  3. रेवन सिंह पिता बाथू सिंह भूरिया 21 साल 4. मदन पिता थावरिया भूरिया 23 साल निवासीगण भूतेडी को चोंटे आयी। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रं. 69/17  धारा 147,148,149,294,323,324,307,302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुल्हाडी मार कर की सोये हुए की हत्या

झाबुआ । फरियादी कलसिंह पिता वेस्ता सिंगाडिया उम्र 22 साल निवासी टिमरवानी ने बताया कि मेरे पिता वेस्ता पिता ज्योति सिंगाडिया उम्र 55 साल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात में घर के बाहर सोते समय कुल्हाडी जैसे हथियार से सिर में मारकर चोंट पहुचा कर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 174/17  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण कर किया बलात्कार 
        
झाबुआ । पिडीता ने बताया की वह काकनवानी से अपने घर गणेशपुरा पैदल जा रही थी कि आरोपीगण सुरेश पिता जामसिंह, महेश पिता भलजी, तुरसिंह पिता वजेसिंह निवासीगण कचलदरा, विदु पिता हीरा, सुरेश पिता पेमला, राकेश पिता मुलजी निवासीगण लांबीसादर जीप लेकर आये व पिडीता के मुंह पर कपडा बांधकर जबरन उठाकर लांबीसादर ले गये व आरोपी सुरेश पिता जामसिंह लगातार जबरन बलात्कार करता रहा। गुम इंसान क्रं 12/17 की जांच पर से थाना काकनवानी में अपराध क्रं. 126/17 धारा 366,376(2)(एन),368,344 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नाबालीग का हुआ अपहरण 
        
झाबुआ ।  फरियादिया कल्ला पति राधु सिंगाड उम्र 40 वर्ष निवासी रायपुरिया ने बताया कि मेरी लडकी मंजु उम्र 13 साल पेटलावद में शादी देखने गई थी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 177/17  धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आत्महत्या के दुष्प्रेरण का अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ ।  आरोपी कलमसिंह पिता भूरसिंह चैहान उम्र 25 साल निवासी गुलाबपुरा द्वारा मृतक दरियावसिंह पिता मोटला अजनार उम्र 25 साल निवासी बलोला बडी को मानसिंक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित किया जिस कारण किटनाशक दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 315/17 धारा 306 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मोबाईल व नकदी कीचोरी

झाबुआ । फरियादी प्रदीप पिता सडिया मेडावत उम्र 22 साल निवासी सजेली सुरजी मोगजी सात ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी के घर में घुसा व अलमारी का ताला तोडकर सोने का बाजुबंद 30 ग्राम, एक मोबाईल व नगदी 7000 रूपयें चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 135/17 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । आरोपी हरिश पिता अमरसिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवाासी खयडू बडी के अवैध कब्जे से 4800/-रू0 की शराब व मो. सा. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 314/17 धारा 34-ए, 36 आब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टे का अपराध पंजीबद्व
        
झाबुआ ।  आरोपी मुन्ना पिता धुलिया खराडी अन्य-02 निवासीगण मकोडिरूा को अवैध रुप से हार जीत का सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 1170/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 178/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।    

कोई टिप्पणी नहीं: