कौशल विकास पर मोतीहारी में सात दिवसीय कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

कौशल विकास पर मोतीहारी में सात दिवसीय कार्यक्रम

kaushal-vikas-in-motihari
नयी दिल्ली.17 अप्रैल, स्किल इण्डिया, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की तत्वावधान में मोतीहारी में चम्पारन सत्याग्रह के 100 वर्ष के अवसर पर सात दिवसीय कार्यक्रम में रोजगार मेला, कौशल प्रदर्शनी और कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ‘रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग’ के लिए 8 क्षेत्रों में 1275 युवाओं को प्रशिक्षित कर प्रमाणपत्र दिये जायेंगें। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि चम्पारन सत्याग्रह के 100 सालों के जश्न में युवाओं को कौशल प्रदान करके उन्हें गरीबी एवं बेरोज़गारी से आज़ादी दिलाने के मिशन की दिशा में सरकार प्रयासरत हैं। युवाओं की क्षमता ही सबसे बड़ी ताकत है, जो अर्थव्यवस्था को विकास की दिशा में ले जा सकती है। उन्होंने बताया कि 13 से 19 अप्रैल तक आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय युवाओं के सशक्तीकरण के लिए कई गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्किल इण्डिया प्रदर्शनी युवाओं को ऑटोमोटिव, कृषि, ब्यूटी एवं वेलनेस, फर्नीचर और फिटिंग, टेक्सटाइल्स, निर्माण/ कन्सट्रक्शन, रिटेल, जेम एण्ड ज्वैलरी, हेल्थकेयर एवं घरेलू कार्य में प्रशिक्षण एवं रोजगार संबंधी जानकारी प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 13 से 18 अप्रैल के बीच प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत ‘रिकॉग्निशन ऑफ प्रायर लर्निंग’ के लिए 8 क्षेत्रों में 1275 उम्मीदवारों को प्रशिक्षत कर प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा। इसके साथ 18 एवं 19 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 20 से ज़्यादा कम्पनियां हिस्सा लेंगी तथा कुशल श्रमिकों का चयन करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: