मधुबनी : सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को मधुबनी प्रशासन ने वेबकास्टिंग से देखा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

मधुबनी : सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को मधुबनी प्रशासन ने वेबकास्टिंग से देखा

madhubani-administration-watch-civil-service-programe
मधुबनी, 21 अप्रैल; 20-21 अप्रैल, 17 को दिल्ली के प्लेनरी हाॅल में आयोजित सिविल सेवा दिवस कार्यक्रम को आज समाहरणालय सभा कक्ष में वेव कास्टिंग के माध्यम से जिला पदाधिकारी श्री गिरिवर दयाल सिंह सहित अन्य सभी प्रमुख जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम में छत्तीसगठ के पालनार को नकद रहित भुगतान गाँव के रूप में विकसित करने के लिए, डुँगरपुर (राजस्थान) को सोलर उर्जा विकास के लिए, मणिपुर के स्याहा जिला को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए, बनासकांठा (गुजरात) को जल संरक्षण योजना के लिए, गोमती जिला (त्रिपुरा) को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए, जालना (महाराष्ट्र) को इसी योजना के लिए, सोलान (हिमाचल प्रदेश) तथा निजामाबाद (तेलंगाना) को ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट के लिए, उत्तरी एवं मध्य जिला अंडमान निकोबार तथा गुजरात राज्य को स्टार्ट अप इंडिया के लिए तथा नालंदा जिला (बिहार) को दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए सम्मानित किया गया। संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी ने श्री नरेंन्द्र मोदी, प्रधान मंत्री, भारत सरकार के हाथों सम्मान ग्रहण किया। प्रधानमंत्री ने दो पुस्तक के विमोचन के साथ अपना संबोधन भी दिया।  इस अवसर पर अपर समाहर्ता.डी.ओ., मधुबनी, सिविल सर्जन, वरीय उप समाहर्ता गण सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी, श्री गिरिवर दयाल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को ऐसे समारोह से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

कोई टिप्पणी नहीं: