माल्या लंदन में गिरफ्तार, जमानत पर छूटे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

माल्या लंदन में गिरफ्तार, जमानत पर छूटे

mallya-arrested-in-london-bail-granted
नयी दिल्ली ,18 अप्रैल, भारतीय स्टेट बैंक सहित कई बैंकों के करोड़ों रुपये का कर्ज अदा न करने के आरोपी शराब कारोबारी विजय माल्या को स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने आज लंदन में गिरफ्तार कर लिया, बाद में, हालांकि, उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों ने यहां बताया कि माल्या को भारत की ओर से प्रत्यर्पण अनुरोध के आधार पर गिरफ्तार किया गया है । जल्दी ही वहां सीबीआई की एक टीम भेजी जायेगी । लंदन से प्राप्त समाचार के अनुसार, माल्या को वेंस्टमिंस्टर की मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष पेश किया गया, जहां उसकी जमानत मंजूर कर ली गयी । माल्या पर भारतीय स्टेट बैंक सहित विभिन्न बैंकों का 9000 करोड़ रुपये का ऋण न चुकाने का आरोप है । माल्या पिछले वर्ष ब्रिटेन चला गया था, तब से उसे भारत लाने के प्रयास किये जा रहे हैं । इस बीच सरकार ने दावा किया कि किंगफिशर के मालिक माल्या की लंदन में हुई गिरफ्तारी ब्रिटिश सरकार से उसके अनुरोध का परिणाम है और उसके प्रत्यर्पण की कानूनी कार्यवाही जारी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने माल्या की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि भारत सरकार के ब्रिटेन सरकार को माल्या के प्रत्यर्पण के अनुरोध के परिणामस्वरूप उसकी गिरफ्तारी हुई है । ब्रिटेन में प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया जारी है। दोनों सरकारें इस बारे में एक दूसरे के संपर्क में हैं । इस बीच माल्या की गिरफ्तारी और तत्काल जमानत को लेकर राजनीति शुरू हो गयी है । केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने यहां कहा कि ब्रिटेन में माल्या की गिरफ्तारी और बाद पर जमानत पर रिहा किया जाना कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है । उन्होंने कहा कि माल्या को जमानत पर छोड़े जाने को किसी तरह की कोताही के तौर पर नहीं देखा जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि जमानत कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है । उधर, कांग्रेस ने कहा कि शराब कारोबारी माल्या की लंदन में गिरफ्तारी नरेंद्र मोदी सरकार पर लगातार बनाये जा रहे दबाव का परिणाम है । कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यहां कहा कि माल्या को स्वदेश लाने के लिए कांग्रेस लगातार सरकार पर दबाव बना रही है । इसी दबाव में सरकार ने इस वर्ष फरवरी में माल्या के प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटिश सरकार से अनुरोध किया था । गिरफ्तारी के बाद माल्या की जमानत मंजूर होने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि इस मामले में सरकार देशवासियों को गुमराह कर रही है । उन्होंने कहा, “एक घंटे के भीतर विजय माल्या की जमानत मंजूर हो गयी। इसलिए सरकार को भारतीयों को गुमराह नहीं करना चाहिए ।” अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माल्या ने कहा कि भारतीय मीडिया हमेशा की तरह मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है। माल्या पिछले वर्ष देश छोड़कर ब्रिटेन चला गया था । उसके बाद सरकार ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया और उसके प्रत्यर्पण का प्रयास किया जा रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं: