बिहार के मुंगेर में तीन मिनी गन फैक्ट्री, चार गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2017

बिहार के मुंगेर में तीन मिनी गन फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

mini-gun-factory-munger
मुंगेर 18 अप्रैल, बिहार में मुंगेर जिले के उग्रवाद प्रभावित पहाड़ी जंगल क्षेत्र में अवैध रुप से संचालित तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सूचना के आधार पर जंगल क्षेत्र में उन्नी वनवर्षा और बसबिट्टी में छापेमारी कर तीन मिनी गन-फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध शस्त्र के निर्माण में लगे चार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों में चन्दन भगत, अनिल कुमार यादव, चंचल यादव और केशो यादव शामिल है। श्री भारती ने बताया कि अवैध कारखानों की तलाशी के दौरान एक 18 ईंच की देशी बन्दूक, दो अर्द्ध-निर्मित देशी पिस्तौल, दो अर्द्ध-निर्मित देशी कट्टा, पन्द्रह मैगजीन, तीन बेस मशीन और शस्त्र बनाने के कई उपकरण और कच्चा माल बरामद किया गया है। हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही कई शस्त्र-कारीगर फरार होने में सफल रहे छापेमारी अभियान में जिला पुलिस को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी0आर0पी0एफ) से भी सहयोग मिला। 

कोई टिप्पणी नहीं: