निगम में सत्ता में आने पर अगले पांच साल तक कोई नया कर नहीं : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

निगम में सत्ता में आने पर अगले पांच साल तक कोई नया कर नहीं : भाजपा

no-new-tax-for-next-five-years-if-bjp-retions-power-in-mcd
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने दिल्ली नगर निगमों में फिर से विजयी होने पर अगले पांच साल तक किसी प्रकार का नया कर नहीं लगाने का वादा करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश और पारदर्शिता के लिए सेवाओं को ऑनलाइन करने पर जोर दिया है। 23 अप्रैल को होने वाले निगम चुनाव में भाजपा लगातार तीसरी बार काबिज होने के लिये प्रयासरत है। पार्टी ने निगम चुनावों के लिए 41 सूत्री संकल्प पत्र जारी किया जिसमें गरीबों के लिए 10 रुपये में भोजन, सभी प्रकार के लाइसेंसों के लिए एकल खिड़की सुविधा, ढलाव मुक्त दिल्ली, स्वच्छता पर जोर और प्राथमिक शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने जैसे कई लोक लुभावने वादे किये है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ आज संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि निगमों में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। दिल्ली भारत का दर्पण है और देश की आत्मा है। राजधानी को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए भाजपा विजयी होने पर पारदर्शी , भ्रष्टाचार मुक्त शासन और स्वच्छता से भरपूर नागरिक जीवन और बुनियादी सेवाओं का लाभ कोने-कोने तक पहुंचाने पर जोर देगी । इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे , दिल्ली प्रभारी श्याम जाजू, केन्द्रीय मंत्री हर्षवर्द्धन, विजय गोयल, संकल्प कमेटी के संयाेजक परवेश वर्मा, सांसद रमेश विधुरी, उदित राज, महेश गिरी , वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा , विधानसभा में विपक्ष के नेता बिजेन्द्र गुप्ता समेत दिल्ली इकाई के सभी प्रमुख नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: