जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपेगा पाकिस्तान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

जाधव मामले में संयुक्त राष्ट्र को डोजियर सौंपेगा पाकिस्तान

pakistan-will-hand-over-dojier-in-kulbhushan-jadhav-issue-to-un
नयी दिल्ली/इस्लामाबाद, 16 अप्रैल, पाकिस्तान, सैन्य अदालत की ओर से भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव के खिलाफ फांसी की सजा के लिए लगाये गये आरोपों का नया डोजियर संयुक्त राष्ट्र (संरा) और विदेशी राजनयिकों को सौंपने की तैयारी में है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने यहां पत्रकारों से कहा ''हमने विदेश मंत्रालय से आरोप पत्र के साथ फैसले की की एक प्रमाणित प्रति की मांग की है लेकिन उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।'' पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमिना जंजुआ से शुक्रवार को मुलाकात कर जाधव पर लगाए गए आरोपों और सजा की प्रमाणित प्रतिलिपि मांगी थी। रिपोर्टों के अनुसार नये डोजियर को श्री जाधव के कुबूलनामे और सैन्य अदालत में दिये गए बयानों के आधार पर तैयार किया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार श्री जाधव को ईरान से अगवा पाकिस्तानी एजेंसियों ने अगवा किया था जहां वह व्यावसाय के सिलसिले में गया था लेकिन पाकिस्तान का दावा है कि उसने श्री जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया है। भारत की ओर से श्री जाधव की सजा का विरोध किया गया है तथा कहा गया है कि अगर उसे फांसी दी जाती है तो उसे हत्या माना जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: