सांसद पप्‍पू यादव ने जेल में उपवास शुरू किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

सांसद पप्‍पू यादव ने जेल में उपवास शुरू किया

pappu-yadav-fast-in-jail
पटना 14 अप्रैल, जन अधिकार पार्टी (लो) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने विभिन्न मांगों के समर्थन में आज आदर्श केन्द्रीय कारा बेउर में 24 घंटे का उपवास शुरू किया। पार्टी के राष्‍ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने यहां बताया कि श्री यादव इस संबंध में लिखित सूचना जेल प्रशासन को पहले ही दे चुके थे। उन्होंने आज सुबह नौ बजे उपवास की शुरुआत की। उन्‍होंने बताया कि सांसद ने जेल अधीक्षक को भेजे ज्ञापन में मोतिहारी के चीनी मील के आत्‍मदाह करने वाले मजदूरों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा देने और बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) के पेपर लीक घोटाले और जमीन घोटाले की केंद्रीय जांच ब्यूरो से जांच कराने की मांग की। श्री सिंह ने कहा कि सांसद ने आंदोलनकारियों के खिलाफ पुलिस की दमनकारी कार्रवाई बंद करने की मांग की है। राज्‍य सरकार एक ओर बाबा साहेब भीम राव अंबेदकर की जयंती मना रही है वहीं दूसरी ओर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का दमन कर रही है, जो दुर्भाग्‍यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सांसद ने ज्ञापन के माध्‍यम से जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ दायर मुकदमा वापस लेने की मांग की है। सांसद ने कहा कि उनकी मांगों पर प्रशासन ध्‍यान नहीं देता है तो कार्यकर्ता अनिश्चित कालीन धरना देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: