कश्मीरी युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें राज्य सरकारें : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

कश्मीरी युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें राज्य सरकारें : राजनाथ

rajnath-condemns-attacks-on-kashmiri-youth-in-rajasthan-directs-states-to-ensure-security
नयी दिल्ली 21 अप्रैल, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान में कश्मीरी छात्रों पर कथित हमले की निंदा करते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कश्मीरी युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है, श्री सिंह ने राजस्थान के मेवाड विश्वविद्यालय में कश्मीरी छात्रों पर कथित हमले के बाद संवाददाताओं से कहा , “ मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे कश्मीरी युवकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें । किसी भी कश्मीरी युवक को परेशान नहीं किया जाना चाहिए । यदि इस तरह की घटनाएं होती हैं तो कार्रवाई की जानी चाहिए । ” उन्होंने ट्वीट भी किया ,“ कश्मीरी युवक भी भारत की प्रगति में योगदान देते हैं । उन्हें निशाना बनाने वालों के खिलाफ राज्य सरकारों को कार्रवाई करनी चाहिए। ” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा ,“ मैं सभी से देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील करता हूं। कश्मीरी भी हमारे परिवार का हिस्सा हैं । ” श्री सिंह ने केन्द्रीय गृह सचिव को राज्यों को इस बारे में तुरंत परामर्श भेजने का भी निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि कश्मीरी छात्रों पर किसी भी तरह का हमला दुर्भाग्यपूर्ण होगा । उनका यह बयान मेवाड विश्वविद्यालय के छह छात्रों के साथ बाजार में स्थानीय लोगों के साथ हाथापाई के बाद आया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: