सागर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

सागर (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अप्रैल

मुख्यमंत्री ने किया परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन
  • जैसीनगर विकासखंड खुले में शौच मुक्त घोषित, जैसीनगर को तहसील बनाने की घोषणा

sagar-news
सागर 19 अप्रैल 2017/मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम बिलहरा में लगभग 115 करोड़ रूपये लागत की परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया । इस परियोजना से 3 हजार 200 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी । परियोजना से क्षेत्र के 19 ग्राम लाभान्वित होंगे । परियोजना के भूमिपूजन अवसर पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री स्वच्छता सम्मान समारोह, जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला, जल अभिषेक, हितग्राही सम्मेलन एवं अंत्योदय मेला का आयोजन भी किया गया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उक्त अवसर पर जिले की जैसीनगर विकासखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित किया । परकुल सिंचाई परियोजना सहित मुख्यमंत्री श्री चौहान ने यहां लगभग 500 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैसीनगर को तहसील बनाने, राहतगढ़ में आई.टी.आई. खोलने, 20 हजार की आबादी शामिल होने पर बिलहरा को नगर पंचायत बनाने सहित क्षेत्र में 26 सड़कों की स्वीकृति, बिलहरा में मंगल भवन बनवाने सहित अन्य घोषणायें की । उन्होंने प्रदेष के विकास के लिए जनता को संकल्प दिलाया । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मैं प्रदेष की साढ़े सात करोड़ जनता का सेवक हूं । मध्यप्रदेष मेरा मंदिर है । जनता मेरी भगवान है । मैं इसका पुजारी हूॅं । उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड में सिंचाई की कमी नहीं रहने दी जायेगी । खेती को फायदे का धंधा बनाया जायेगा । किसानों के लिए सरकार द्वारा कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी । उन्होंने कहा कि अब किसानों को एक लाख के ऋण लेने पर 90 हजार ही वापस करना होंगे । उन्होंने कहा कि किसानों को राहत राषि बांटने में सरकार ने कोई कमी नहीं छोड़ी है । उन्होंने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि महुआ का फूल प्रदेष में 30 रूपये प्रति किलो से कम कीमत में नहीं बेचा जायेगा । उन्होंने कहा कि तेंदूपत्ता तोडने वाली महिलाओं को शासन से चरण पादुकायें (चप्पल) प्रदान की जायेंगी । उन्होंने कहा कि पढ़ाई, लिखाई एवं रोजगार का इंतजाम हर गरीब व्यक्ति के लिए किया जायेगा । प्रदेष की धरती पर कोई गरीब भूखा नहीं सोने दिया जायेगा । प्रदेष में एक रूपये किलो गेहूॅं, चांवल एवं नमक प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि गरीबों को दीनदयाल रसोई योजना के तहत 5 रूपये में थाली परोसी जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेष की धरती पर सभी गरीब व्यक्तियों को रहने के लिए जमीन का पट्टा दिया जायेगा । किसी गरीब को बिना मकान के नहीं रहने दिया जायेगा । उन्होंने कहा कि 12वीं कक्षा में 75 प्रतिषत से अधिक अंक लाने वाले गरीब बच्चों का मेडीकल, इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेष लेने पर सरकार द्वारा फीस भरी जायेगी । उन्होंने कहा कि गरीबों को बिना इलाज के नहीं रहने दिया जायेगा । लोगों को बेटियो की पढ़ाई एवं शादी की चिंता करने की आवष्यकता नहीं है । सरकार पूरी सुविधायें प्रदान कर रही है । उन्होंने कहा कि षिक्षकों की भर्ती में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण का प्रावधान किया गया है । उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में दुराचारियों के विरूद्ध फांसी का कानून बनाकर राष्ट्रपति के समय भेजा जायेगा । उन्होंने कहा कि अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जायेगी । नषामुक्त समाज बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास होंगे । उन्होंने ग्रामोदय अभियान में मेहनत एवं ईमानदारी से कार्य करने की अपील की । उन्होंने हड़ताल कर रहे कर्मचारियों से काम पर वापस आने का आव्हान किया । सांसद श्री यादव ने कहा कि प्रदेष में सिंचाई का रकबा लगातार बढ़ रहा है । सुरखी क्षेत्र भी सिंचाई में आगे बढ़ रहा है । केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगातार विकास कार्य किये जा रहे हैं ।विधायक श्रीमती पारूल साहू केषरी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है । आज यहां लगभग 500 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण हुआ है जिससे क्षेत्र का काफी विकास होगा । सिंचाई की क्षमता बढ़ने से किसान खुषहाल होंगे । उन्होंने कहा कि परकुल मध्यम सिंचाई परियोजना ग्राम बक्स्वाहा में बनेगी जो किसानों के लिए एक बड़ी सौगात है । उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 100 करोड़ रूपये की लागत से सड़कों का विकास होगा । इसके अलावा स्कूल भवनों का भी निर्माण होगा । उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए मांग पत्र मुख्यमंत्री के समक्ष रखा । स अवसर पर गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री हरवंष सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे । प्रषासनिक अधिकारियों के अंतर्गत कमिष्नर डॉ0 मनोहर अगनानी, कलेक्टर श्री विकास नरवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री राजीव रंजन मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे । 


निःषुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित

सागर 19 अप्रैल 2017/मध्यप्रदेष लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रषिक्षण केन्द्र सिरोंजा सागर में निःषुल्क कोचिंग दी जा रही है । संभागीय उपायुक्त आदिवासी एवं अनुसूचित जाति विकास ने बताया कि प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्रा जिनकी वार्षिक आय 4.00 लाख रूपये से कम है वे संभागीय उपायुक्त आदिवासी विकास कार्यालय सागर के दूरभाष क्रमांक 07582-237038 पर एवं प्रषिक्षण केन्द्र सिरोंजा से संपर्क कर आवष्यक मार्गदर्षन तथा आवेदन प्रस्तुत कर प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है ।

कृषि संसद आयोजन के संबंध में संशोधित निर्देश जारी

सागर 19 अप्रैल 2017/शासन द्वारा ग्राम उदय से भारत उदय अभियान व कृषि महोत्सव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संसद आयोजित करने के निर्देश दिये गये थे। पूर्व में ग्राम उदय अभियान के तीसरे दिन कृषि संसद आयोजित किये जाने के निर्देश थे, किंतु अब ग्रामीण विकास विभाग के एसीएस ने निर्देश दिये हैं कि ग्राम पंचायत में कृषि संसद तीसरे दिन आयोजित करना आवश्यक नहीं है। कृषि संसद कृषि क्रांति रथ के साथ सुबह एवं शाम को भी आयोजित की जा सकती है। जारी आदेश के अनुसार ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत ग्राम संसद के प्रथम एवं द्वितीय दिवस के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम यथावत रहेंगे, जबकि तीसरे दिन होने वाली कृषि ग्राम संसद अब कृषि क्रांति रथ के निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुरूप होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: