सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 अप्रैल

महिलाओं एवं बालिकाओं से व्यवसायिक प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 

sehore map
म0प्र0 शासन की ’’मुख्यमंत्री महिला सषक्तिकरण योजना’’ अंतर्गत जिला सीहोर मे निवासरत निम्नांकित श्रेणी की महिलाएं/बालिकाओं से व्यवसायिक प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। महिला सषक्तिकरण कार्यालय सीहोर की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शषी राठौर ने बताया कि जिन महिलाएं/बालिकाओं से व्यवसायिक प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं उनमें बलात्कार से पीड़ित महिला/बालिका, दुव्र्यापार से बचाई गई महिलाएं जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती हों, एसिड विक्टिम/दहेज प्रताड़ित/अग्नि पीड़ित महिलाएं, जेल से रिहा महिलाएं, परित्यक्ता/तलाकषुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती हों तथा शासकीय व अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि गृहों में निवासरत विपत्तिग्रस्त  बालिका/महिलाओं को शामिल किया गया हैं। 


आवेदक की पात्रता
आवेदिका उपरोक्त पैरा-1 के अनुसार पीड़ित की श्रेणी में होना चाहिये। आवेदिका/उसके परिवार का मुखिया गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करती/करते हो, परन्तु दहेज पीड़ित/अग्नि पीड़ित, बलात्कार एवं एसिड विक्टिम, जेल से रिहा, नारी निकेतन, षार्ट स्टे होम, शासकीय/विभागीय मान्यता प्राप्त अषासकीय आश्रय गृह, बालिका गृह, अनुरक्षण गृह आदि में रहने वाली महिलाओं को इसमें छूट रहेगी। आवेदिका मानसिक रुप से विक्षिप्त न हो। सामान्य वर्ग की महिला की उम्र 40 वर्ष से अधिक न हो। विधवा, परित्यक्ता, तलाकषुदा, एस.सी., एस.टी., पिछडा वर्ग की महिला होने की स्थिति में 45 वर्ष। प्रषिक्षण पाठ्यक्रम के अनुसार न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य होगी तथा कम पढ़ी लिखी/साक्षर/अनपढ़ महिलाओं के लिये उनकी योग्यता अनुसार प्रषिक्षण दिये जायेंगे।

प्रषिक्षण के विषय
(1) फार्मेंसी (2़) नर्सिंग (3) आया/दाई/वार्ड परिचर (5) ब्यूटीषियन (6) शार्ट टर्म मैनेजमेंट कोर्स (कुकिंग/बैंकिग) (7) आई.टी.आई./पाॅलिटेक्निक पाठ्यक्रम (8) हाॅस्पिटिलिटी (9) होटल/ईवेन्ट मैनेजमेंट (10) प्रयोगषाला सहायक (11) बी.एड/डी.एड. (सिर्फ शासकीय संस्थानों से) (12) अन्य प्रषिक्षण जो कि शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित किये जाते है।

आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन पत्र कार्यालय जिला महिला सषक्तिकरण एवं सभी विकासखंड मुख्यालय स्थित परियोजना अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यालय में निःषुल्क उपलब्ध है अथवा आवेदिका का नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, जाति, बी.पी.एल, विपत्तिग्रस्त की श्रेणी, शैक्षणिक योग्यता, प्राथमिकता क्रम में 03 टेªड जिसमें प्रषिक्षण प्राप्त करना चाहते है निवास का पता, मोबाईल नं. आदि के साथ आवदेन ए-4 साईज के कागज में स्वच्छता से टंकित कर प्रस्तुत किये जायें। आवेदन के साथ वांछित प्रमाण पत्र भी संलग्न किये जाये। आवेदन अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में विज्ञप्ति प्रकाषित होने के 15 दिवस में स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीबद्ध डाक से प्राप्त होना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: