अजान से सोनू निगम की नींद में खलल, गुंडागर्दी बताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 अप्रैल 2017

अजान से सोनू निगम की नींद में खलल, गुंडागर्दी बताया

sonu-nigam-tweets-against-azan
नयी दिल्ली, 17 अप्रैल, बॉलीवुड के जानेमाने गायक सोनू निगम मस्जिदों की अजान से नींद में पड़ने वाली खलल से इतना नाराज है कि उन्होंने इस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि किसी को भी दूसरे की नींद खराब करने का हक नहीं है। गायक ने आज कई ट्वीट करके मस्जिदों में सुबह होने वाली अजान पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा कि वह मुस्लिम नहीं हैं लेकिन मस्जिदों में रोजाना प्रात: होने वाली अजान के कारण उनकी नींद खुल जाती है और उन्हें उठना पड़ता है। श्री निगम ने अपनी ट्वीट में मंदिर और गुरुद्वारों को लेकर भी सवाल उठाये हैं। उनका कहना है कि वह मंदिरों और गुरुद्वारों में भी प्रात: के समय होने वाले कार्यक्रमों के पक्ष में नहीं हैं। श्री निगम ने कहा है कि किसी को भी सुबह-सुबह किसी की नींद खराब करने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे धार्मिक रीतिरिवाजों को बंद करना चाहिये । श्री निगम के ट्वीट पर आई टिप्पणियों में से एक का जवाब देते हुए कहा , “ जिस वक्त पैगम्बर मोहम्मद ने इस्लाम की स्थापना की थी , उस दौर में बिजली नहीं थी । फिर एडिसन के अविष्कार के बाद हमें इस शोर-गुल की क्या जरूरत है। वर्तमान में बिजली का प्रयोग करके लाऊडस्पीकर के जरिये इस तरह का शोर क्यों मचाया जा रहा है?” जानेमाने गायक ने ट्वीट में कहा “ ईश्वर सभी पर कृपा करें । मैं मुस्लिम नहीं हूँ और मैं आज सुबह अजान से जागा, देश में कब तक धार्मिक रीतियों को इस तरह जबरदस्ती ढोना होगा । ” उन्होंने कहा “ मुझे नहीं लगता कि कोई मंदिर या गुरुद्वारा बिजली का इस्तेमाल ऐसे लोगों को उठाने के लिए करते है जो धर्म का पालन नहीं करते तो फिर ऐसा क्यों? ” आखिरी ट्वीट में गायक ने इसे गुंडागर्दी करार देते हुए लिखा “गुंडागर्दी है बस ।”

कोई टिप्पणी नहीं: