राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 अप्रैल 2017

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी कल स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित

tomorow-president-will-award-freedom-fighter-patna
पटना, 16 अप्रैल, महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सोमवार को बिहार समेत देशभर के स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे। राजधानी पटना में आयोजित भव्य समारोह में देश के विभिन्न हिस्सों से यहां पहुंचे स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान किया जायेगा । इस अवसर पर बिहार से 550 स्वतंत्रता सेनानियों के अलावा देश के विभिन्न राज्यों के 264 सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। राष्ट्रपति श्री मुखर्जी करीब15 स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करेंगे। वहीं , कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कुछ सेनानियों को सम्मानित करेंगे।


बिहार सरकार ने राजधानी पटना के श्रीकृष्ण स्मारक भवन में आयोजित चंपारण सत्याग्रह समारोह को लेकर व्यापक तैयारियां की गयी है। स्वतंत्रता सेनानियों की मुफ़्त यात्रा की व्यवस्था करने के अलावा, राज्य सरकार विभिन्न होटलों में उनके ठहरने की व्यवस्था की है। स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किये जाने से पूर्व ही राज्य सरकार ने चंपारण के ऐतिहासिक क्षणों को पुनर्जीवित करने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन कर चुकी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में महात्मा गांधी के संदेश को पूरे बिहार में फैलाने के लिए ऑडियो विजुअल तकनीक से लैस अत्याधुनिक 'गांधी रथ' को रवाना किया है जो पूरे एक माह तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में जाकर लोगों को चंपारण सत्याग्रह से जुड़ी ऐतिहासिक तथ्यों की जानकारी देगा। इससे पहले, 10-11 अप्रैल को राजधानी पटना में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था जिसमें महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण गांधी, पोती तारा गांधी , जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर सहित अन्य प्रमुख व्यक्तियों ने शिरकत की थी। पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से  महात्मा गांधी के साथ जुड़े महत्वपूर्ण स्थानों को जोड़कर राज्य सरकार "गांधी सर्किट" विकसित करने के प्रयास भी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: