ढींगरा आयोग मामले में सच्चाई सामने आयेगी : राबर्ट वाड्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 अप्रैल 2017

ढींगरा आयोग मामले में सच्चाई सामने आयेगी : राबर्ट वाड्रा

truth-shall-prevail-says-robert-vadra-on-observations-of-the-dhingra-commission-report
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, हरियाणा में वाड्रा जमीन सौदे की जांच के लिए गठित ढींगरा आयोग की रिपोर्ट को लेकर मचे बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा ने कहा है कि इस मामले में सच्चाई सामने आयेगी। श्री वाड्रा की कंपनी स्काईलाइट होस्पिटेलिटी और रियल्टी क्षेत्र की बड़ी कंपनी डीएलएफ के बीच वर्ष 2008 में जमीन का एक सौदा हुआ था। श्री वाड्रा की कंपनी पर आरोप है कि उसने इस सौदे में गैर कानूनी ढंग से 50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसकी जांच के लिए हरियाणा सरकार ने 2015 में ढींगरा आयोग का गठन किया था। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ढींगरा आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस कंपनी ने एक भी पैसा खर्च किये बिना गलत ढंग से मुनाफा कमाया है। ढींगरा आयोग की रिपोर्ट से जुड़ी खबरें मीडिया में आने पर श्री वाड्रा ने सोशल मीडिया में अपनी पोस्ट में लिखा , “सच्चाई सामने आयेगी।” श्री वाड्रा का यह पोस्ट उनकी पत्नी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका वाड्रा के उस बयान के दो दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि उनकी संपत्ति की खरीद में उनके पति ने कोई राशि नहीं दी है। कांग्रेस ने इस मामले में सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने राजनीतिक बदले की भावना से आयोग की रिपोर्ट लीक की है। पार्टी ने कहा कि न्यायालय के इस रिपोर्ट को सीलबंद करके उसे सौंपने के आदेश के बावजूद लीक किया गया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार ढींगरा आयोग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे सुश्री प्रियंका द्वारा 2010 में अमीपुर गांव में जमीन खरीदने की जानकारी मिली है। सुश्री प्रियंका वाड्रा ने कहा है कि उन्होंने जो जमीन खरीदी और बेची उसमें तथा उनके पति के व्यवसाय में कोई संबंध नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: