शिखर से फिसला शेयर बाजार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 31 मई 2017

शिखर से फिसला शेयर बाजार

Sensex-Nifty-close-lower-on-caution-ahead-of-Q4-GDP-data
मुंबई 31 मई, अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिलेजुले संकेतों के बीच मुनाफावसूली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 13.60 अंक की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.30 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 9,621.25 अंक पर बंद हुआ । सेंसेक्स 63.11 अंक की बढ़त के साथ 31,222.51 अंक पर खुला । कारोबार के दौरान यह धातु समूह में रही गिरावट के कारण 31,107.48 अंक के निचले स्तर तक गया और यूटिलिटीज समूह में रही लिवाली के दम पर इसने 31,255.28 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। कारोबार समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत यानी 13.60 अंकों की गिरावट के साथ 31,145.80 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह रहा। निफ्टी की शुरुआत 12 अंक की बढ़त के साथ 9,636.55 अंक से हुई। कारोबार के दौरान यह 9,609.60 अंक के निचले स्तर और 9,649.60 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। कारोबार समाप्ति पर यह 0.03 प्रतिशत यानी 3.30 अंक लुढ़ककर 9,621.25 अंक पर बंद हुआ। बड़ी कंपनियों की तुलना में मंझोली कंपनियों और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिड कैप 0.94 प्रतिशत यानी 135.53 अंक चढ़कर 14,625.29 अंक पर बंद हुआ । स्मॉल कैप 156.17 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,954.36 अंक पर बंद हुआ । बीएसई में कुल 2,851 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,379 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,290 गिरावट में रहे। शेष 182 कंपनियों के शेयर स्थिर रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं: