AN काॅलेज में पी॰जी॰ छात्रों से लिया जा रहा फाइन, AISF ने प्राचार्य से मिल जताया रोष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 मई 2017

AN काॅलेज में पी॰जी॰ छात्रों से लिया जा रहा फाइन, AISF ने प्राचार्य से मिल जताया रोष

  • प्राचार्य ने शनिवार को निर्णय लेने की बात कही। छात्र हित में निर्णय नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी।

aisf-protest-in-an-college-patna
पटना. 15 फरवरी। आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ने ए॰एन॰ काॅलेज मंे स्नातकोत्तर फार्म भरने में 2000 रु॰ फाइन लिये जाने पर कड़ा रोष जाहिर किया है। मगध विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 100/- लेट फाइन के साथ फार्म जमा करने की तिथि 30 मई तक निर्धारित किया है। वि॰वि॰ के आदेश के बावजूद 100/- की जगह 2000/- लेट फाइन लिया जा रहा है। इस संबंध में ए॰आई॰एस॰एफ॰ का एक प्रतिनिधिमंडल आज ए॰एन॰ काॅलेज प्राचार्य शशि प्रताप शाही से मुलाकात किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य सह सचिव अकाश गौरव एवं जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार ने प्राचार्य से कहा कि एल॰एस॰डब्ल्यू॰, इलेक्ट्रानिक्स एवं लोक प्रशासन के स्नातकोत्तर के फार्म भरने में 2000/- रु॰ फाइन की वसूली गलत है। प्राचार्य ने कम अटेंडेंस का हवाला दिया। प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य से कहा कि अभी कम अटंेडेंस के सवाल पर छात्रों को फार्म भरने से रोकना अनुचित है। नए सत्र से इसे लागू किया जाए तथा सत्र की शुरुआत में छात्रों के साथ प्राचार्य इंडक्शन मीट आयोजित कर छात्र-छात्राओं को सूचित करें। इसमें छात्रों का व्यापक साथ प्राचार्य को मिलेगा। प्राचार्य ने कल काॅलेज में सेमिनार की व्यस्तता बताते हुए 27 मई, शनिवार को निर्णय लिए जाने की बात कही। ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने काॅलेज के मनमाने फैसले के विरोध अपील छात्रों से करते हुए, छात्र हित मंे निर्णय नहीं होने पर सोमवार से आंदोलनकारी चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: