लार्ड्स मैदान के बोर्ड पर अपना नाम देख रहाणे हुए अभिभूत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 मई 2017

लार्ड्स मैदान के बोर्ड पर अपना नाम देख रहाणे हुए अभिभूत

ajinkya-rahane-feels-special-in-england-this-is-why
लंदन, 27 मई, क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर खेलना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और यदि यहां रिकॉर्ड बोर्ड पर किसी खिलाड़ी का नाम अंकित हो जाये तो उसके लिये यह बड़े फर्क की बात होगी। भारतीय क्रिकेटर अजिंक्या रहाणे के लिये भी यह बात बेहद अभिभूत कर देने वाली है कि उनका नाम यहां लगे एक बोर्ड पर अंकित है। लार्ड्स क्रिकेट मैदान के सम्मान बोर्ड पर उन खिलाड़ियों का नाम लिखा जाता है जिन्होंने इस मैदान पर शतक ठोका हो या एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिया हो। दरअसल रहाणे ने लार्ड्स क्रिकेट मैदान पर वर्ष 2014 में हुयी टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। भारत ने इस मैच में जीत हासिल की थी। जिसके बाद से इस सम्मान बोर्ड पर रहाणे का नाम भी लिखा हुआ है। रहाणे अब इस नाम को देखकर काफी सम्मानित और ‘विशेष’ महसूस कर रहे हैं। रहाणे ने शनिवार को बीसीसीआई टीवी से कहा,“ मेरी पहली प्रतिक्रिया बोर्ड पर अपना नाम देखना था। इसके बाद सम्मान बोर्ड पर राहुल भाई , दिलीप वेंगस्कर और कई खिलाड़ियों के साथ अपना नाम देखकर मैं काफी खुश हुआ। इस ऐतिहासिक मैदान से मेरी काफी यादें जुड़ी हुई है, खासकर काफी समय बाद यहां टेस्ट मैच जीतने की यादें। विजेता टीम की तरफ से शतक बनाना मेरे लिए काफी खास था। बोर्ड पर अपना नाम पाकर मैं काफी विशेष महसूस कर रहा हूं। ” गत चैंपियन भारत चैंपियंस ट्राफी शुरु होने से पहले न्यूजीलैंड और बंगलादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा। इसके बाद वह अपने पहले मुख्य मुकाबले में चार जून को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगा। उन्होंने कहा कि टीम टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह से तैयार है। रहाणे ने कहा,“ यहां का माहौल काफी अच्छा है। कई खिलाड़ी यहां पहले बार खेल रहे हैं इसलिए वे इसमें शानदार प्रदर्शन करने को लेकर उत्साहित हैं। जब भी आप यहां पर खेलते हैं तो आपके लिए एक खास अनुभव होता है। चैंपियंस ट्राफी में भी हम शानदार प्रदर्शन कर खिताब बचाना चाहते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: