देश में शांति भंग कर रही है भाजपा : खड़गे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 15 मई 2017

देश में शांति भंग कर रही है भाजपा : खड़गे

bjp-is-breaking-peace-in-the-country-kharge
बेंगलुरु, 14 मई, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे नेभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर देश शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि इससे सशस्त्र सेनाओं के आत्मविश्वास में कमी आयेगी। श्री खड़गे ने यहां पत्रकारों से कहा कि करों में बढ़ोतरी, जनविमुख नीतियां तथा केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण लोगों की रोजमर्रा के जीवन में काफी दिक्कतें आ रही है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर गरीब देशों समेत पूरी दुनिया में पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में कमी आयी है लेकिन भारत में पेट्रोलियम पदार्थों के दाम काफी अधिक है। श्री खड़गे ने कहा कि लोकपाल विधेयक संसद में पारित होने तथा चहुंओर से इसे लागू करने के दबाव के बावजूद भाजपा इसे लागू करने में रूचि नहीं दिखा रही है। उन्होंने कहा 'लोकपाल की नियुक्त करने में इस सरकार को क्या रुकावटें आ रही हैं।' कांग्रेस के नेता ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपलब्धियों का लंबे-चौड़े भाषणों में बखान किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्रियों को स्वतंत्र रूप से निर्णय लेने की शक्ति नहीं क्योंकि सब कुछ प्रधानमंत्री के नियंत्रण में है। भाजपा में एक ही व्यक्ति श्री मोदी बोल सकते हैं, बाकी श्रोता हैं। यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। श्री खड़गे ने कहा कि कांग्रेस आला कमान की ओर प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के लिए कोई संकेत नहीं मिले हैं। उन्होंने कहा 'आला कमान की ओर से प्रदेश की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा जाएगा तो मुझे कोई आपत्ति नहीं है। इसका निर्णय पार्टी आला कमान को करना है।'

कोई टिप्पणी नहीं: