तीन तलाक पर कानून बनायेगी केंद्र सरकार : नायडू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 22 मई 2017

तीन तलाक पर कानून बनायेगी केंद्र सरकार : नायडू

central-government-will-make-laws-on-three-divorce--naidu
बेंगलुरू, 21 मई, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि तीन तलाक पर केंद्र सरकार मुस्लिम समुदाय को विश्वास में लेकर कानून बनायेगी। श्री नायडू ने तीन तलाक पर जारी बहस तथा अदालती सुनवाई पर कहा कि सरकार स्पष्ट कर चुकी है कि इस प्रथा का अंत होना चाहिये। उन्होंने कहा“ इस मुद्दे पर केंद्र सरकार संबंधित समुदाय की सकारात्मक राय तथा आपसी विचार-विमर्श के बाद कानून लायेगी।” श्री नायडू ने मशहूर उद्योगपति एवं समाज सेवी एम एस रमैया की प्रतिमा का लोकार्पण करते हुये कहा कि जिस तरह से हिंदुओं ने अपनी सामाजिक बुराइयों का अंत किया था, उसी तरह से मुस्लिम समाज महिलाओं के हित में तीन तलाक का अंत कर सकता है। उन्होंने कहा, “हमने दहेज प्रथा, सती प्रथा, बाल विवाह को समाप्त किया है।उसी तरह से महिलाओं के खिलाफ बनाये गये तीन तलाक की प्रथा का भी अंत होना चाहिये।” उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलायें अदालत में गयी हैं और उच्चतम न्यायालय में इस पर सुनवाई हो रही है। उन्होंने कहा, “यह धर्म से नहीं, बल्कि लिंग आधारित भेदभाव और न्याय से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए मुस्लिम समाज को इस पर प्रतिक्रिया देनी चाहिये।”

कोई टिप्पणी नहीं: