बिहार : भाकपा ने दलित युवक की मौत की कड़ी निन्दा की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 मई 2017

बिहार : भाकपा ने दलित युवक की मौत की कड़ी निन्दा की

cpi-condemn-dalit-youth-death
पटना, 11 मई, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने दरभंगा जिला के हावीडीह गांव में पुलिस फाइरिंग में एक दलित युवक की मौत तथा तीन अन्य दलितों के जख्मी होने की घटना की कड़ी निन्दा की है तथा दरभंगा सदर एस.डी.ओ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई तथा मृतक एवं घायल दलितों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है। आज यहां जारी अपने बयान में सत्य नारायण सिंह ने कहा कि दरभंगा जिलान्तर्गत बहेड़ी थाना के हावीडीह गांव में दरभंगा सदर एसडीओ की मौजूदगी में पुलिस ने 5 मई को दलितों पर अंधाधुंध बर्बरतापूर्ण फाइरिंग की जिससे एक 23 वर्षीय दलित युवक विजय राम की मौत हो गइ्र्र और तीन अन्य दलित जिसमें एक अविवाहित लड़ी भी है, बुरी तरह घायल हो गय। कम्युनिस्ट नेता ने कहा कि भूदान की जमीन, जो हावीडीह गांव के दलितों को वितरित की गई थी, के विवाद के सिलसिले में सदर एसडीओ पुलिस बल के साथ गांव में 5 मई को गये हुए थे। कुछ स्थानीय लोग पर्चाधारी दलितों की जमीन को लेना चाहते थे। इस वजह से दलितों और कुछ अन्य लोगों के बीच विवाद था। पुलिस ने इस विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाने के बजाय दलितों पर अंधाधुंध गोलियाँ बरसायी, जिससे एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य दलित घायल हो गये। इस घटना के लिए सदर एसडीओ पूरी तरह जिम्मेवार हैं, क्योंकि उनकी आंखों के सामने यह घटना हुई। इसलिए उक्त एसडीओ को तुरंत निलंबित किया जाय तथा उनके खिलाफ आपराधिक मुकद्दमा दर्ज किया जाय। सत्य नारायण सिंह ने मांग की है कि मृतक युवक के परिवार को दस लाख रूपये तथा प्रत्येक घायल को दो-दो लाख रूपये बतौर मुआवजा दिया जाय। साथ ही साथ दलितों को दी गई भूदान की जमीन की सुरक्षा की जाय। इस घटना से यह साफ हो गया है कि बिहार में दलितों एवं अन्य कमजोर वर्गों के जान-माल सुरक्षित नहीं है और राज्य सरकार इन्हें सुरक्षा प्रदान करने में विफल है।   

कोई टिप्पणी नहीं: