डिजिटलीकरण से काली अर्थव्यवस्था पर लगाम लगेगा : मेघवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 मई 2017

डिजिटलीकरण से काली अर्थव्यवस्था पर लगाम लगेगा : मेघवाल

digitalization-stop-black-mony-meghwal
मुंबई, 14 मई, केंद्रीय मंत्री अजरुन मेघवाल ने अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के लिये तीव्र अभियान पर जोर देते हुए आज कहा कि सरकार का डिजिटल मुहिम काला बाजार पर अंकुश लगाने के लिये महत्वपूर्ण है। वित्त राज्य मंत्री ने यहां कहा, ‘‘देश में 22-26 प्रतिशत काला बाजार है।’’ काला बाजार में अवैध आर्थिक गतिविधियां होती हैं और अघोषित आय होती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह बड़ा प्रतिशत है और देश के लिये ठीक नहीं है। जब काला बाजार पर अंकुश लगेगा देश का सकल घरेलू उत्पाद :जीडीपी: बढ़ेगा।’’ मंत्री ने कहा कि उच्च मूल्य की मुद्रा को चलन से हटाये जाने के बाद देश में डिजिटलीकरण बढ़ा है जिससे काली अर्थव्यवस्था पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि अवैध आर्थिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिये ‘डिजिटल इंडिया’ जरूरी पहल है। मेघवाल ने ‘डिजिटल इंडिया शिखर बैठक में कहा, ‘‘जब हमारे यहां बड़ी काली अर्थव्यवस्था है, ऐसे में डिजिटल इंडिया से अवैध लेन-देन पर अंकुश लगेगा। फलस्वरूप खपत, निवेश और निर्यात बढ़ेगा तथा इन सबसे जीडीपी में भी वृद्धि होगी।’’ इस बैठक का विषय प्रधानमंत्री की प्रमुख योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को अपनाने और आगे ले जाने में सहकारी बैंकों की भूमिका’ था। मंत्री ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन समेत विभिन्न सरकारी पहल के लिये 2017 को आर्थिक सुधारों के वर्ष के रूप में जाना जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: