दो सप्ताह में सोना 1,275 रुपये, चाँदी 2,125 रुपये कमजोर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 8 मई 2017

दो सप्ताह में सोना 1,275 रुपये, चाँदी 2,125 रुपये कमजोर

gold-silver-week
नयी दिल्ली 07 मई, वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और स्थानीय स्तर पर माँग उतरने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोना 3.13 प्रतिशत यानी 925 रुपये टूटकर डेढ़ महीने के निचले स्तर 28,725 रुपये प्रति दस ग्राम पर और चाँदी 4.10 प्रतिशत यानी 1,650 रुपये लुढ़ककर 38,575 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। सोने-चाँदी में लगातार दूसरे सप्ताह भारी गिरावट दर्ज की गयी है। दो सप्ताह में सोना 1,275 रुपये और चाँदी 2,125 रुपये कमजोर पड़ चुकी है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की गत सप्ताह हुई बैठक में जून में ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से अंतरराष्ट्रीय सर्राफा बाजार में भारी गिरावट रही। इसका दबाव घरेलू बाजारों पर भी दिखा। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह वहाँ सोना हाजिर 2.86 प्रतिशत अर्थात् 36.20 डॉलर उतरकर सप्ताहांत पर 1,229.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 38.60 डॉलर की गिरावट में 1,228.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका के कमजोर आर्थिक आँकड़ों के कारण फेड की बैठक से पहले पीली धातु में तेजी देखी जा रही थी। लेकिन, फेड ने इन आँकड़ों की कमजोरी को अस्थायी बताकर खारिज कर दिया जिससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश की बजाय शेयर बाजार में जोखिम उठाना ज्यादा उचित समझा। इससे दोनों कीमती धातुओं में गिरावट रही। आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी भी 6.05 प्रतिशत यानी 1.05 डॉलर फिसलकर 16.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: