अधिकारियों एवं कर्मियों के बच्चे भी पढ़े सरकारी विद्यालयों में : नीरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 मई 2017

अधिकारियों एवं कर्मियों के बच्चे भी पढ़े सरकारी विद्यालयों में : नीरा

government-officers-and-employee-put-their-child-in-government-school-neera-yadav
धनबाद 11मई, झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने राज्य के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की सरकार की प्रतिबद्धता दुहराते हुए आज कहा कि इन विद्यालयों में सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के बच्चों के अध्ययन करने से यहां भी शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आयेगा। श्रीमती यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा , “ सरकारी अफसरों और कर्मियों के बच्चे यदि सरकारी विद्यालयों में पढ़े तो शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार आयेगा। इसके लिए फिलहाल सरकार ने कोई नीति नहीं अपनायी है लेकिन वो जल्द इसका प्रस्ताव सरकार को देंगी और भविष्य में इसे जमीनी हकीकत पर उतारा जायेगा । ” शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में निजी विद्यालयों की मनमानी पर बिफरते हुए कहा कि सरकार राज्य में किसी भी सूरत में शिक्षा का व्यवसायीकरण नहीं होने देगी और जो भी निजी विद्यालय इसका उल्लंघन करेंगे, उसकी एनओसी रद्द कर दी जाएगी। श्रीमती यादव ने एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि राज्य भर के हाई स्कूलों में शिक्षकों की घोर कमी है। वर्तमान में राज्यभर में 23 हजार शिक्षकों की आवश्यकता है जबकि सौ शिक्षक ही कार्यरत है। उन्होंने कहा कि इस कमी को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: